अजमेर पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
Tuesday, Aug 19, 2025-06:20 PM (IST)

अजमेर, 19 अगस्त 2025। अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पीसांगन थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जगदीश गुर्जर भी शामिल है, जिस पर संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएसएस जोड़ी गई है।
चोरी के ट्रैक्टर और बोलेरो बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के तीन ट्रैक्टर और घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त किए हैं। गिरोह लंबे समय से रात के समय रैकी कर ट्रैक्टर चोरी करता और बाद में उन्हें सस्ते दामों में बेच देता था।
तीन थानों का स्थाई वारंटी भी दबोचा
पकड़े गए आरोपियों में से एक तीन थानों का स्थाई वारंटी भी है। पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि बीते कुछ समय से ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी।
एसपी के निर्देश पर चला अभियान
एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान का मकसद जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।