जयपुर के जनाना अस्पताल में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत, परिवार ने लगाए डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप

Wednesday, Nov 12, 2025-03:35 PM (IST)

जयपुर। राजधानी जयपुर के जनाना अस्पताल में उस समय हंगामा मच गया जब एक प्रसूता महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवारजन ने अस्पताल प्रशासन और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। मृतका का शव एसएमएस हॉस्पिटल (सवाई मान सिंह अस्पताल) की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां परिवार और पुलिस के बीच कहासुनी की स्थिति बन गई।

जानकारी के अनुसार, महिला को सोमवार देर रात प्रसव पीड़ा के चलते जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार का आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने समय पर इलाज शुरू नहीं किया और जरूरी ध्यान न देने से प्रसूता की हालत बिगड़ती चली गई। परिजनों का कहना है कि कई बार स्टाफ को बुलाने के बावजूद डॉक्टर वार्ड में नहीं पहुंचे। महिला की स्थिति नाजुक होने के बावजूद आवश्यक चिकित्सकीय कदम देर से उठाए गए, जिससे उसकी मौत हो गई।

मौत की जानकारी मिलते ही परिवारजन भड़क उठे। उन्होंने अस्पताल परिसर में नारेबाजी की और डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब शव को एसएमएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में लाया गया, तो वहां भी परिजन और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

फिलहाल शव को एसएमएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए