आयकर विभाग में हर्षोल्लास से मनाया 165वां आयकर दिवस

Wednesday, Jul 24, 2024-07:00 PM (IST)

जयपुर, 24 जुलाई 2024 । 165वें आयकर दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयकर विभाग, जयपुर परिसर में आयकर दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आयकर भवन के उद्यान से गुब्बारा उड़ाकर की गई । इसके बाद रवि अग्रवाल (भा.रा.से.), अध्यक्ष, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, नई दिल्ली का संवाद  प्रसारण किया गया । 

इस मौके पर अलग-अलग श्रेणियों में करदाताओं को सम्मानित किया गया । इस उपलक्ष्य में गत दो दिनों से कई विद्यालयों में आयकर अधिकारियों द्वारा विभाग के संबंध में जानकारी दी गई । साथ ही “हर करदाता - राष्ट्र निर्माता” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम तीन स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं का उपस्थित गणमान्यों द्वारा पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया । साथ ही विभाग के सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन मनोज महर (भा.रा.से.), आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), जयपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रेमी अवार्ड विजेता, पद्म भूषण पंडित विष्णु मोहन भट्ट, आयकर विभाग, राजस्थान के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त नरेश कुमार बालोदिया (भा.रा.से.), महेंद्र कुमार रंगा मुख्य आयुक्त (CGST & Customs), प्रतिमा कौशिक, मुख्य आयकर आयुक्त, जयपुर व 200 से अधिक वर्तमान और सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । 

आपको बता दें कि वर्ष 2010 से, हर साल देश में 24 जुलाई को राष्ट्रीय आयकर दिवस के रूप में मनाया जाता है। 24 जुलाई 1860 को सर जेम्स विल्सन ने देश में पहली बार आयकर लगाया था । यह दिन नागरिकों द्वारा समय पर कर चुकाने के महत्व और देश के विकास में उनके योगदान को उजागर करने के लिए मनाया जाता है।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News