दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक आज, राजस्थान के सीएम को लेकर चर्चा
Thursday, Dec 07, 2023-09:31 AM (IST)

जयपुर । राजस्थान में नए मुख्यमंत्री फेस को लेकर जयपुर से दिल्ली तक सियासत गर्माई हुई है । जिसको लेकर आज दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है । बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री फेस को लेकर चर्चा हो सकती है । ऐसे में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी बुधवार को देर रात दिल्ली पहुंच गई है, वहीं एयरपोर्ट पर वसुंधरा राजे ने बहू से मिलने की बात कही । वहीं बुधवार को देर शाम पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बाचतीच हुई । दरअसल प्रदेश के बीजेपी के कई नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है ।
आपको बता दें कि आज सुबह 9.30 बजे भाजपा संसदीय दलों की बैठक शुरू होगी । इसी बैठक में राजस्थान के नए सीएम को लेकर भी नाम फाइनल हो सकता है । इस बैठक में पीएम मोदी समेत संसदीय दल के सदस्य शामिल होंगे। साथ ही यह भी संभावना है कि जातिगत समीकरण और जनजातीय चुनाव दोनों पर ध्यान दिया जाए, नए सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम के नाम की भी घोषणा होने की संभावना है । वहीं भाजपा के तीन सांसदों ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है, जिनमें दीया कुमारी, किरोड़ीलाल मीना और राज्यवर्धन सिंह का नाम शामिल है । हालांकि अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने अभी तक सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया है । राजस्थान बीजेपी में ये पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री को लेकर असमंजस बना हुआ है । इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ ।
इस बार के चुनावों में बीजेपी ने बिना सीएम फेस के चनावों में उतरी है । इसलिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है । वहीं वर्ष 2003, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में वसुन्धरा राजे को सीएम फेस का चेहरा बनाया हुआ था । इसलिए असमंजस की स्थिति पैदा ही नहीं हुई । 2003 और 2013 में वसुन्धरा राजे का पहले से ही सीएम पद तय था, इसलिए नतीजे आने के बाद ही सीएम की शपथ का समय तय हो गया था । ऐसे में नेता दल की बैठक में नाम की एकमात्र घोषणा की गई थी। दोनों ही बार वसुन्धरा राजे ने 13 दिसंबर को शपथ ली थी। इधर, राजस्थान में सीएम का नाम लेकर अब अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर कॉन्स्टेंट लिस्ट जारी की जा रही है। इस लिस्ट में बाबा बालकनाथ को सीएम और किरोड़ीलाल मीणा और दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाने का दावा किया जा रहा है ।