आजादी के बाद के पहले कुम्भ पर बोले शेखावत !

Saturday, Jan 18, 2025-01:44 PM (IST)

केंद्रीय मंत्री का जोधपुर दौरा: कुंभ आयोजन और विपक्ष पर तीखा प्रहार

जोधपुर एयरपोर्ट पर स्वागत

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री आज जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए, उन्होंने कुंभ के भव्य आयोजन पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुंभ जैसे बड़े आयोजन की व्यवस्थाएं एक केस स्टडी के रूप में आवश्यक हैं, क्योंकि 45 दिनों के इस महाकुंभ में विश्वभर से 45 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं।

कुंभ आयोजन की भव्यता

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कुंभ में प्रतिदिन 50 से 60 लाख से अधिक लोग स्नान कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुंभ का संचालन और व्यवस्थाएं इस बार पहले से कहीं अधिक संगठित और सुव्यवस्थित हैं।

विपक्ष पर तीखा हमला

केंद्रीय मंत्री ने आजादी के बाद के पहले कुंभ का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने 2013 के कुंभ की अव्यवस्थाओं और भगदड़ की घटनाओं का जिक्र करते हुए तत्कालीन सरकार की असंवेदनशीलता की आलोचना की। उन्होंने कहा कि 1954 में जब पहला कुंभ आयोजित हुआ था, तब तत्कालीन सरकार ने कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर उदासीनता दिखाई थी।

उन्होंने पंडित नेहरू के कुंभ में जाने के संदर्भ में कहा कि उस समय भगदड़ मच गई थी, जिसमें 1000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार देश की विरासत और संस्कृति के संरक्षण को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जिससे इस बार के कुंभ की व्यवस्थाएं पहले से कहीं अधिक बेहतर हैं।

1954 की भगदड़ और सरकार की उदासीनता

1954 की भगदड़ की घटना को दबाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह अकेली घटना नहीं है, बल्कि आजादी के बाद से लेकर इमरजेंसी और 2014 तक ऐसी कई घटनाओं पर पूरे ग्रंथ लिखे जा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन सरकार ने लोकतंत्र के सभी स्तंभों को दबाने का प्रयास किया था।

राहुल गांधी पर पलटवार

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस की राजनीति और उनके नेतृत्व को बेनकाब करार दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी की एक प्रसिद्ध कहावत है— 'हाथी के दांत दिखाने के और, खाने के और।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है।


Content Editor

Liza Chandel

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News