Congress में अंग्रेज संस्थापकों का DNA... Rajendra Rathore बोले- जय हिंद सभा पूरी तरह से ''खीज सभा''
Tuesday, May 27, 2025-12:45 PM (IST)

राजस्थान में सियासी गर्मी तेज हो गई है। बीजेपी नेता और वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस की 'जय हिंद सभा' पर करारा प्रहार करते हुए उसे 'खीज सभा' करार दिया। बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद कांग्रेस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में की गई रैली को उन्होंने "झूठ, फरेब और पाखंड की त्रिवेणी" बताया।
अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार
राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का तिरंगे में विश्वास नहीं है और नागपुर स्थित मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया गया।
राठौड़ ने कहा, "यह गहलोत जी के अल्पज्ञान का परिचायक है। उस समय केवल सरकारी भवनों पर ही तिरंगा फहराने की अनुमति थी। सुप्रीम कोर्ट के 'जिंदल केस' के फैसले के बाद तिरंगा हर नागरिक का अधिकार बना और तब से संघ मुख्यालय पर भी ध्वजारोहण होता है।"
"कांग्रेस का संघ विरोध अब नहीं चलेगा"
बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर इतिहास को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता संग्राम के दौरान डॉ. हेडगेवार सहित 6,000 से अधिक स्वयंसेवकों ने 9 माह से अधिक समय तक जेल की सजा भुगती। कांग्रेस बार-बार संघ को निशाना बनाती है, लेकिन जनता अब सच्चाई समझ चुकी है।"
2013 की घटना का हवाला
राठौड़ ने 2013 की एक दर्दनाक घटना को याद दिलाते हुए कहा, "8 जनवरी 2013 को पाकिस्तानी सैनिक एक भारतीय सैनिक का सिर काटकर ले गए थे, लेकिन उस समय की कांग्रेस सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, न सर्जिकल स्ट्राइक हुई, न ही कोई अंतरराष्ट्रीय कदम उठाया गया।"
"खून और पानी साथ नहीं बह सकते"
राजेंद्र राठौड़ ने तीखे लहजे में कहा, "जब देश पर संकट आता है, तब हर देशभक्त को एकजुट होकर राष्ट्र के साथ खड़ा होना चाहिए। लेकिन कांग्रेस में आज भी अपने अंग्रेजी संस्थापकों का डीएनए बाकी लगता है, जिस कारण उसमें देश के प्रति प्रतिबद्धता की भावना दिखाई नहीं देती।"
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस फैसले की तारीफ की, जिसमें उन्होंने सिंधु जल संधि को पहलगाम हमले के बाद निलंबित कर दिया था। राठौड़ ने कहा, "खून और पानी साथ नहीं बह सकते, ना ही बातचीत और आतंकवाद एक साथ चल सकते हैं।"
"पाकिस्तान पर भारत का रुख स्पष्ट है"
राजेंद्र राठौड़ ने साफ कहा कि भारत केवल पाक अधिकृत कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर ही पाकिस्तान से बात करेगा। उन्होंने बताया कि जब पाकिस्तान के डीजीएमओ ने युद्धविराम की अपील की, तब भारतीय सेना ने मानवीयता के आधार पर "ऑपरेशन सिंदूर" को स्थगित किया, समाप्त नहीं।
राजस्थान की राजनीति में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज होती जा रही है। जहां कांग्रेस मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रही है, वहीं बीजेपी नेता कांग्रेस के इतिहास और नीयत पर उंगली उठा रहे हैं। आने वाले चुनावों से पहले इस तरह के तीखे बयान और आरोप-प्रत्यारोप सियासी तापमान को और बढ़ाएंगे।