जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोशियन और श्री राम फाइनेंस द्वारा दो दिवसीय फ्री मोबाइल मेडिकल कैंप का आयोजन

Tuesday, May 20, 2025-03:23 PM (IST)

जयपुर | ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में कार्यरत लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोशियन और श्री राम फाइनेंस ने संयुक्त रूप से एक फ्री मोबाइल मेडिकल कैंप का आयोजन किया। यह दो दिवसीय कैंप 19 और 20 मई को आयोजित हुआ, जिसमें ड्राइवर, कंडक्टर और ट्रक ऑपरेटरों की शुगर, रक्तचाप (बीपी) और आंखों की जांच की गई।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ट्रांसपोर्ट सेक्टर के मेहनतकश लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना और उनकी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को कम करना था। मेडिकल जांच के साथ-साथ श्री राम फाइनेंस की ओर से मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया, जिससे कई लाभार्थियों को तत्काल राहत मिली।

PunjabKesari

कैंप में 700 से 800 लोगों ने अपनी जांच करवाई, जो आयोजन की सफलता को दर्शाता है। कैंप के शुभारंभ अवसर पर श्री राम फाइनेंस के जोनल बिजनेस हेड अजय कुमार और गोविंद गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोशियन के अध्यक्ष सतीश जैन, प्रचुन युनियन अध्यक्ष रामवतार मोर, सचीव अशोक बंसल, सचीव कमल जीत सहित यूनियन के अन्य पदाआधिकारी मौजूद रहे.

इस मेडिकल कैंप को न सिर्फ़ एक सामाजिक जिम्मेदारी के तौर पर देखा जा रहा है, बल्कि यह पहल ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लोगों के लिए एक प्रेरक उदाहरण भी बनी है। आयोजकों का मानना है कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों की सेहत को प्राथमिकता दी जा सके।
 


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News