राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर एमएफजेसीएफ द्वारा भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन
Monday, Aug 04, 2025-05:30 PM (IST)

राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर एमएफजेसीएफ द्वारा भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन
जयपुर। राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फ़ोरम (MFJCF) द्वारा अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने और अंगदाताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः गणेश पूजन के साथ हुई, जिसमें एमएफजेसीएफ की संयोजिका भावना जगवानी, संस्था के कर्मचारीगण एवं कोर ग्रुप के सदस्यगण उपस्थित रहे। इस पावन अवसर पर सभी ने मिलकर अंगदान जैसे पुण्य कार्य की सफलता हेतु प्रार्थना की।
गणेश पूजन के पश्चात सभी सदस्य अंगदाता स्मारक, सेंट्रल पार्क के निकट पहुंचे, जहां अंगदान करने वाले महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस भावुक क्षण में उनके परिजनों को सम्मानित भी किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें एक विशेष दुपट्टा पहनाया गया और "हमें अंगदाता परिवार होने पर गर्व है" अंकित एक पट्टिका भेंट की गई। यह पट्टिका वे अपने घर के बाहर मुख्य द्वार पर लगाएंगे, जिससे आने-जाने वाले लोग इसे देखकर अंगदान के प्रति प्रेरित हो सकें।
इस अभिनव पहल का उद्देश्य समाज में अंगदान को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण बनाना, लोगों को इसके प्रति जागरूक करना तथा अंगदाताओं और उनके परिवारों के त्याग को जन-जन तक पहुँचाना है। एमएफजेसीएफ का यह सतत प्रयास है कि हर नागरिक अंगदान को जीवनदान समझे और इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।