नागौर में मादक पदार्थों के 10 तस्कर गिरफ्तार
Friday, Jan 23, 2026-02:56 PM (IST)
नागौर। नागौर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और वांछित अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए एमडीएमए, स्मैक और डोडा पोस्त जब्त किया गया है।
इसके साथ ही कई तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। साथ ही 11 साल से फरार एक स्थायी वारंटी को जयपुर से पकड़ा गया है। यह कार्रवाई जिले की विभिन्न पुलिस टीमों और डीएसटी के सहयोग से की गई।
पुलिस थाना भावण्डा और जिला विशेष टीम (DST) ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए संखवास से कुचेरा रोड पर घेराबंदी की। इस दौरान 28.80 ग्राम अवैध एमडीएमए बरामद किया गया।
मामले में भवाद निवासी गोपाल उर्फ रामगोपाल और अशोक को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है
थाना मूण्डवा और डीएसटी नागौर ने ईनाणा सरहद में कार्रवाई करते हुए दो गाडियों से 5.20 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने मौके से मनीष, रामदेव, नथूराम और नरपत को गिरफ्तार किया।
तस्करी में प्रयुक्त टाटा हैरियर और मारुति स्विफ्ट कार को पुलिस ने कब्जे में लिया है। यह कार्रवाई वृत्ताधिकारी जायल के सुपरविजन में की गई।
पुलिस थाना रोल की टीम ने गश्त के दौरान तरनाऊ रोड पर संदिग्धों को रोककर तलाशी ली।
मोटरसाइकिल सवार गणेशाराम और रामप्रसाद के कब्जे से कट्टे में भरा 4 किलो 638 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत मेड़तासिटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी गोपाल चौधरी को नरैना जयपुर से गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में चोरी, नकबजनी और लूट के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
