नागौर में भीषण सड़क हादसा: कार–बस की आमने-सामने भिड़ंत में 3 की मौत, 4 गंभीर घायल
Thursday, Jan 08, 2026-05:35 PM (IST)
नागौर। जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सुरपालिया बस स्टैंड के पास नेशनल हाईवे–58 पर घने कोहरे के कारण एक कार और निजी बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसी दौरान हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही कार सामने से आ रही निजी बस से टकरा गई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। राहगीरों ने बिना देरी किए पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सुरपालिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को पहले सुरपालिया अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए नागौर जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
नागौर हॉस्पिटल चौकी इंचार्ज मुकेश ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिनके शवों को डेह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। इसके अलावा पांच घायलों को नागौर जिला अस्पताल लाया गया था, जिनमें से एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस प्रकार हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि शेष चार घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
