कोटा के इटावा में दर्दनाक हादसा: स्कूल वैन और बोलेरो की टक्कर में दो छात्राओं की मौत, कई घायल

Saturday, Nov 01, 2025-06:18 PM (IST)

कोटा जिले के इटावा के एक निजी स्कूल की स्कूल वैन की अचानक टायर फट जाने सें आगे चल रही बोलेरो सें टक्कर हो गयी,   सड़क दुर्घटना मे दो स्कूली छात्राओं पारुल और तनु की मौत हो गई, जबकि 4 घायल बच्चों और वाहन चालक को कोटा के महाराव भीम सिंह चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है |

सूचना मिलते ही शिक्षा एवं पंचायती राजमंत्री मदन दिलावर तत्काल महाराव भीम सिंह चिकित्सालय पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों की कुशलक्षेम पूछी | शिक्षा मंत्री ने बताया की सभी भर्ती घायल खतरे सें बाहर है | पांच बच्चों को परिजन घर ले गए है | एक बच्ची हिमानी को लेकर परिजन कोटा के महाराव भीम सिंह अस्पताल पहुंच रहे हैं | 

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों को देखा और उनके परिजनों सें बात की | 
मदन दिलावर ने चिकित्सकों को सभी घायलों को समुचित उपचार और चिकित्सकीय देखभाल करने के निर्देश दिए | मदन दिलावर ने कहा कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई कमी या कोताही नहीं बरती जाए | अस्पताल में जिला कलेक्टर कोटा पीयूष सांवरिया, डॉक्टर संगीता सक्सेना,महाराव भीम सिंह अस्पताल के अधीक्षक, संयुक्त निदेशक शिक्षा कोटा संभाग रुपेश मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा रामचरण मीणा सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी व डॉक्टर मौजूद थे | 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए