कोटा में मंत्री के पहुंचते ही मच गया हड़कंप! खाली टेंट और कुर्सियों ने खोली जिम्मेदारों की पोल

Saturday, Oct 04, 2025-12:39 PM (IST)

कोटा।  ग्राम पंचायत बोरावास, पंचायत समिति लाडपुरा, जिला कोटा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर सुबह 10:15 बजे तक भी प्रारंभ नहीं हुआ। अचानक शिविर स्थल पर पहुंचे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को देखकर आनन फानन मे कर्मचारी शिविर मे दौड़े! मंत्री जब शिविर में पहुंचे तब टेंट लगा हुआ था! टेंट के नीचे खाली कुर्सियां पड़ी हुई थी।  मंत्री दिलावर को देख कर कुछ कर्मचारी दौड़े! आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताओ ने  कुर्सीयो के पीछे बैनर लगाना शुरू किया

 मंत्री मदन दिलावर ने शिविर में खाली पड़ी कुर्सियों पर बैठकर उपखंड अधिकारी गजेंद्र सिंह को दूरभाष पर फोन कर पूछा की शिविर का समय क्या है? जवाब मिला 9:30 सें 6 बजे तक! मंत्री दिलावर ने कहा अभी 10:15 बजे मे ग्राम पंचायत बोराबास के शिविर स्थल पर पहुंचा हूं। यहां पर अभी तक शिविर शुरू ही नहीं हुआ है और कोई जिम्मेदार अधिकारी भी मौके पर उपस्थित नहीं है। 

इसके बाद मंत्री मदन दिलावर ने उपस्थित कर्मचारियों सें परिचय लिया! शिविर मे 18 विभागों के अधिकारियो को उपस्थित रहना होता है, परन्तु 3-4 विभाग के हीं कर्मचारी उपस्थित मिले। मौक़े पर पहुंचे नायब तहसीलदार, तहसील  मंडाना, जिला कोटा लेखराज स्वामी ने बताया की हम समय सें आ गए थे परन्तु अंदर पंचायत कार्यालय के कक्ष मे बैठे थे।  मंत्री दिलावर ने सवाल किया की शिविर कमरे मे आयोजित करने के निर्देश है क्या? इस पर नायब तहसीलदार ने कहा की ग्रामीणों के आने का इंतेज़ार कर रहे थे। मंत्री मदन दिलावर ने नायब तहसीलदार से उपस्थिति रजिस्टर मांग कर उस पर नोट लगाया! मंत्री ने लिखा की 10:27 बजे तक उपरोक्त कर्मचारी हीं उपस्थित थे, वो भी कमरे के अंदर बैठे थे।मंत्री ने  रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर समय भी अंकित किया। 
इस बीच सरपंच अर्जुन गुंजल, सहायक खंड विकास अधिकारी सत्येंद्र मीणा, ग्राम विकास अधिकारी सौरभ शर्मा भी शिविर में पहुंचे। शिविर 10:37 पर औपचारिक रूप से प्रारंभ हुआ।  शुरुआत मे आयुर्वेद विभाग के अधिकारी ने विभाग से संबंधित जानकारी दी। इसके बाद अन्य विभाग के अधिकारियों ने क्रमशः अपने-अपने विभाग से संबंधित शिविर में किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। इसके बाद लगभग 1 घंटे तक शिविर में उपस्थित रहे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर तथा ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान कराया!


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News