ईयर एंडर 2025 : इस साल कोटा में घटी से ये बड़ी घटनाएं

Wednesday, Dec 31, 2025-04:03 PM (IST)

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में साल 2025 में कई घटनाएं घटी जिनमें कुछ अच्छी तो कुछ बुरी भी रहीं जिनका खट्टा मीठा एहसास जिले वासियों को हमेशा याद रहेगा। ऐसे में आइए जानते इन्हीं बड़ी घटनाओं के बारे में..

28 सितम्बर 2025
कोटा के अनंतपुरा थाना इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर की एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ था। जिसमें दकमरे से सो रहे दो सगे भाईयों की दम घुटने से मौत हो गई थी। दोनों मृतक बच्चों की पहचान शौर्य शर्मा और वीर शर्मा के रूप में हुई थी। बच्चों की मां टीवी सिरियल में कलाकार है तो वहीं वीर शर्मा भी कई सिरियल में काम कर चुका था।

06 अक्टूबर
132वें राष्ट्रीय दशहरे मेले में इतिहास में पहली बार 42 लाख रूपए की लागत से 233 फीट रावण का पुतला बनाया गया। जिसको अब एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड में सबसे ऊंचे पुतले के रूप में दर्ज किया गया है। क्योंकि लगातार हो रही बारिश के चलते रावण के पुतला पूरा भीग गया था।

06 अक्टूबर
राजस्थान के पूर्व पंचायती राज मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह के निधन से पूरे कांग्रेस में शोक की लहर, कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। भरत सिंह के निधन से कांग्रेस को बहुत बड़ी क्षति हुई। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उनका चले जाना उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। वह एक ईमानदार की मिसाल थे। अगर उनको अपनी ही सरकार में कुछ गलत लगता था तो वह उसके लिए भी खुलकर बोलते थे।

01 नवम्बर
कोटा ग्रामीण के इटावा रोड़ एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें स्कूल के बच्चों से भरी वैन बोलोरो गाड़ी से टकरा गई। हादसे में स्कूल के दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। जिनमें से गंभीर घायल बच्चों को कोटा एमबीएस अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। हादसे का कारण वैन गाड़ी का टायर फटना सामने आया। हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी दुख संवेदना प्रकट की थी।

7 नवंबर
कोटा के आर के पुरम थाना इलाके में 60 हजार रूपए की उधारी नहीं चुकाने पर युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने 8 नवंबर को मुख्य आरोपी प्रदीप और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी प्रदीप वैष्णव मृतका ज्योति का दूर का रिश्तेदार है। जिसमें करीब 4 महीने पहले ज्योति को 60 हजार रुपए उधार दिए थे। ज्योति रुपए नहीं लौटा पा रही थी। इसलिए प्रदीप ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग बना डाली।

 


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News