दिवाली रात शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कोटा के स्कूलों में औचक निरीक्षण, एक विद्यालय में नहीं मिली रोशनी व्यवस्था
Tuesday, Oct 21, 2025-11:54 AM (IST)
कोटा | शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने दिवाली की रात 20 अक्टूबर को शहर के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया और सरकारी आदेशों के अनुसार विद्यालय में प्रकाश उत्सव की जगमगाहट का अवलोकन किया |
शिक्षा मंत्री रात्रि 10:30 बजे अपने निवास रंगबाड़ी योजना से रवाना हुए सबसे पहले छावनी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, विद्यालय में प्रकाश की झालर जगमगा रही थी, साफ-सफाई व्यवस्था से विद्यालय सुंदर नजर आ रहा था, विद्यालय का अवलोकन करने के बाद शिक्षा मंत्री नया नोहर पहुंचे, नए नयनोरा विद्यालय में भी प्रकाश की शानदार व्यवस्था की गई थी और साथ ही दीपदान के दिए भी प्रकाशमान थे, नया नोहर से शिक्षा मंत्री पूरे लावजमे के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली अरब पहुंचे, देवली अरब में भी प्रकाश उत्सव से विद्यालय सुंदर नजर आ रहा था और अनेक छोटे-छोटे दीपक विद्यालय के मुख्य द्वार पर ही जगमगा रहे थे |
मंत्री महोदय ने अवलोकन किया और उसके बाद शिक्षा मंत्री डीसीएम क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदिरा गांधी नगर पहुंचे, विद्यालय में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, नहीं दीपक जलते हुए मिले, मंत्री मदन दिलावर ने काफिले में साथ चल रही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटा शहर से पूछा की इस विद्यालय में लिए क्यों नहीं लगी, इसके बाद मंत्री मदन दिलावर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विज्ञान नगर,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महावीर नगर तृतीय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर थर्ड में पहुंचे और विद्यालयों का अवलोकन किया, तीनों ही विद्यालय में प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त की गई थी और दिवाली के दीपक भी जल रहे थे |
