कोटा में गोली लगने से हुई युवक की मौत पर परिजनों ने की जांच की मांग

Sunday, Jul 20, 2025-04:49 PM (IST)

कोटा में गोली लगने से हुई युवक की मौत पर परिजनों ने की जांच की मांग
कोटा के आर के पुरम थाना इलाके में करीब एक सप्ताह पहले युवक द्वारा वकिल महिला मित्र को गोली मारने और स्वंय भी गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में अब मृतक युवक करण गुर्जर के परिजनों ने न्यायिक जांच की मांग उठाई है। मृतक युवक के पिता का कहना है कि कि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता बेटे के साथ अनहोनी होने की आशंका है। जिस पूर्वा शर्मा नाम की युवती से करण की दोस्ती थी वो करण को करीब 3 साल से जानती थी। जिस रात ये घटना हुई है उस रात यहीं पता लगा था कि करण को गोली लगी है और वो घायल हालात में है वहां जाकर देखा तो करण के साथ ही उसकी दोस्त पूर्वा के भी गोली लगी थी। जो इल्जाम लगाए जा रहे है वो गलत है वहीं युवती बेटे को अपने साथ लेकर जाती थी। यहां तक ही करण की शादी भी पूर्वा ने तुड़वाई थी। वहीं मृतक की मां ने भी युवती पर गंभीर आरोप लगाते हुए निक्ष्पक्ष जांच की मांग की है।
 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News