शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 17 से 20 सितंबर तक कोटा प्रवास पर, विविध कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Tuesday, Sep 16, 2025-08:06 PM (IST)

कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 17 सितंबर से 20 सितंबर तक चार दिवसीय कोटा प्रवास पर रहेंगे। मदन दिलावर 16 सितंबर की रात को जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा कोटा पहुंचेंगे। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मदन दिलावर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक तहसील चेचट (रामगंजमंडी) में आयोजित स्वच्छता अभियान एवं बच्चों की स्वच्छता दौड़ में भाग लेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणेशपुरा में 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र/छात्रा खो-खो प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे।
दोपहर 12 बजे मदन दिलावर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा आयोजित सुपोषित मां अभियान-02 के तहत रामगंजमंडी कृषि उपज मंडी परिसर में गर्भवती महिलाओं को विशेष किट वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शाम 4 बजे मदन दिलावर शेफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, रामगंजमंडी में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। 18 सितंबर को दोपहर 2 बजे वे श्रीकृष्ण यादव भवन, श्रीनाथपुरम में हाड़ौती अहीर समाज द्वारा आयोजित शैक्षिक सम्मेलन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
19 सितंबर को शिक्षा मंत्री ग्राम पंचायत खैराबाद एवं गोयन्दा में आयोजित ग्रामीण सेवा अभियान-2025 शिविर (सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक) में शामिल होंगे। 20 सितंबर को मदन दिलावरग्राम पंचायत सलावद खुर्द (रामगंजमंडी) एवं ग्राम पंचायत असक्कली (चेचट) में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में भाग लेंगे। यह शिविर भी सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर उसी रात जयपुर लौट जाएंगे।