जन आंदोलन से ही स्वच्छ और हरित कोटा का निर्माण संभव – ओम बिरला
Wednesday, Jul 09, 2025-07:23 PM (IST)

कोटा । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को कोटा की रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे अस्पताल परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने पौध रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए क्षेत्र की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। ओम बिरला ने कहा कि कोटा को देश का सबसे स्वच्छ और हरा-भरा शहर बनाने का संकल्प केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जनसहभागिता से ही पूरा हो सकता है। वृक्षारोपण और स्वच्छता को हमें अपनी आदत और जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा। इसी सोच के साथ वे मानसून के दौरान कोटा प्रवास के समय प्रतिदिन पौधारोपण करते हैं।
रेलवे से जुड़ी परियाजनाओं को लेकर बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोटा रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। अगले वर्ष जून तक यह स्टेशन जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। स्टेशन परिसर में यात्रियों के रात्रि विश्राम हेतु रामाश्रय भवन का भी निर्माण किया जाएगा।
शहर में खेल अधोसंरचना के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि कोटा को खेल सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्टेडियमों में प्रशिक्षण केंद्र, आवासीय सुविधा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है ताकि दूरदराज से आने वाले खिलाड़ी यहां ठहरकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। बिरला ने कहा कि रेलवे कॉलोनी और आस-पास के क्षेत्रों में जलापूर्ति की समस्या के समाधान हेतु अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 400 करोड़ की परियोजना शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र में कनेक्टिविटी, चिकित्सा और अन्य नागरिक सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारी जीवनशैली पर्यावरण के अनुकूल होनी चाहिए। यदि हम प्लास्टिक और कचरे के प्रति सजग रहें, तो प्रदूषण अपने आप कम हो सकता है। स्वच्छता केवल नगर निगम की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है, और इसे हमें अपने दैनिक व्यवहार में शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम में रेलवे चिकित्सालय कोटा परिसर में 1000 से अधिक पौधारोपण किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा राकेश जैन, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम लव शर्मा, डीआरएम अनिल कालरा, अपर मंडल रेल प्रबंधक ललित कुमार धुरंधर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुपर्णा सेन राय एवं अन्य रेलवे मेडिकल स्टाफ व अधीकारीगण की मौजूदगी रही।