झालावाड़ स्कूल हादसे से दहला राजस्थान: नरेश मीणा ने ''जन क्रांति यात्रा'' रोक पीड़ितों से मिलने का लिया फैसला
Friday, Jul 25, 2025-05:10 PM (IST)

राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मनोहर थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग ढह गई, जिससे 7 मासूम बच्चों की जान चली गई। वहीं दो बच्चे आईसीयू में भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस भीषण हादसे के बाद निर्दलीय नेता नरेश मीणा ने अपनी ongoing 'जन क्रांति यात्रा' को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्णय लिया है। यात्रा को बपावर कलां में रोकते हुए वे सीधे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
क्या है जन क्रांति यात्रा?
नरेश मीणा की 'जन क्रांति यात्रा' का उद्देश्य भ्रष्टाचार, नशाखोरी, और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाना है। यह यात्रा झालावाड़ से कोटा तक पैदल निकाली जा रही थी।
नरेश मीणा का बयान:
“मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल बच्चों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले। मैंने अपनी यात्रा रोक दी है ताकि पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हो सकूं।”
सरकार ने दिए जांच के आदेश:
हादसे के बाद सरकार ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। अब सवाल उठ रहा है कि जर्जर स्कूल बिल्डिंग को समय रहते क्यों नहीं गिराया गया? क्या प्रशासन ने पहले से कोई ठोस कार्रवाई की थी?
शिक्षा निदेशक का अजीब बयान:
वहीं शिक्षा निदेशक सीताराम जाट का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा –
“लापरवाही जैसा कुछ नहीं है। बारिश में पुराने भवनों में हादसों का डर रहता है। हमने स्कूल प्रशासन को समय-समय पर निर्देशित किया है।”