कोटा बीडीएस टीम ने झालावाड़ खेल संकुल का किया निरीक्षण, 26 जनवरी समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
Sunday, Jan 18, 2026-05:52 PM (IST)
झालावाड़: झालावाड़ में आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क नजर आ रही हैं। इसी क्रम में कोटा से आई बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) टीम ने झालावाड़ के खेल संकुल ग्राउंड का गहन सुरक्षा निरीक्षण किया। यह वही मैदान है, जहां जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाना है। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना है।
बीडीएस टीम ने अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों की सहायता से पूरे खेल संकुल ग्राउंड का सूक्ष्म परीक्षण किया। मैदान, दर्शक दीर्घा, मंच क्षेत्र, प्रवेश और निकास द्वार सहित आसपास के इलाकों को बारीकी से खंगाला गया। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, विस्फोटक सामग्री या सुरक्षा में सेंध की संभावना को पहले ही खत्म करने के लिए हर कोने की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई। प्रशिक्षित खोजी कुत्तों के जरिए परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया गया ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि बड़े सार्वजनिक आयोजनों में पूर्व जांच बेहद जरूरी होती है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
बीडीएस टीम में सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम, एएसआई इस्लामुद्दीन, राजवीर सिंह, कॉन्स्टेबल अजय सिंह और कमलेश कुमार शामिल रहे। वहीं डॉग स्क्वॉड से कॉन्स्टेबल गौरीशंकर और वाहन चालक भी मौजूद रहे। इस दौरान स्थानीय पुलिस का विशेष शाखा स्टाफ भी टीम के साथ तैनात रहा और पूरे निरीक्षण में सहयोग किया।
अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के बाद खेल संकुल ग्राउंड को विशेष सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। 26 जनवरी के दिन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, प्रवेश बिंदुओं पर सघन जांच और सीसीटीवी निगरानी जैसी व्यवस्थाएं की जाएंगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि गणतंत्र दिवस समारोह पूरी गरिमा, उत्साह और सुरक्षा के साथ मनाया जाए, ताकि आमजन बिना किसी भय के कार्यक्रम में शामिल हो सकें।
