कोटड़ी रोड पर भीषण सड़क हादसा: वैन–बाइक की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत, दो गंभीर घायल

Friday, Jan 16, 2026-03:55 PM (IST)

झालावाड़। जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। कोटड़ी रोड पर वैन और बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

 

मृतक की पहचान 25 वर्षीय शंकर सिंह पुत्र शिवलाल, निवासी श्यामपुरा (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शंकर सिंह अपने काम से लौटकर बाइक से अपने गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही वैन से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और शंकर सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

हादसे में वैन सवार ललित पुत्र गोपाल माली, निवासी माताजी की बाड़ी, पिड़ावा और राजू पुत्र कंवरलाल माली, निवासी छप्पन दरवाजा, पिड़ावा गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पिड़ावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उप जिला चिकित्सालय पिड़ावा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एसआरजी अस्पताल, झालावाड़ रेफर कर दिया गया।

 

पुलिस के अनुसार, वैन चालक मंदसौर की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार युवक अपने गांव लौट रहा था। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और आमने-सामने की टक्कर मानी जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। मृतक के शव को उप जिला चिकित्सालय पिड़ावा की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गई।

 

हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और परिचित अस्पताल पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोटड़ी रोड पर रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही और तेज गति के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

 

पिड़ावा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वाहन चालकों से पूछताछ के साथ-साथ सड़क की स्थिति और दुर्घटना के कारणों का भी बारीकी से परीक्षण किया जाएगा। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की जरूरत को उजागर कर दिया है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News