झालावाड़: सांसद दुष्यंत सिंह की बैठक में सड़क निर्माण पर बवाल, विधायक रानीपुरिया और युवा मोर्चा अध्यक्ष में तीखी नोकझोंक
Saturday, Aug 23, 2025-12:12 PM (IST)

झालावाड़ | जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक शनिवार को झालावाड़-बारां सांसद दुष्यन्त सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद् के सभागार में आयोजित की गई। सांसद दुष्यंत सिंह ने जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से चल रहे विभिन्न सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वीकृत कार्यों की निविदा एवं अन्य क्रियान्विति के संबंध में चर्चा करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश मीणा को आवश्यक निर्देश दिए। इसी दौरान प्रधान सीता कुमारी भील ने चर्चा में भाग लेते हुए कहां कि सड़क निर्माण के दौरान सामरिया गांव के पास नाला का निर्माण नहीं हुआ, फतेसिंह सोनगरा जिला परिषद सदस्य ने बताया कि सड़क के साईड में नालियों का निर्माण नहीं हुआ
इसी दौरान बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राहुल ने मनोहरथाना क्षैत्र में सड़क निर्माण में घटिया निर्माण का मुद्दा उठाया तो विधायक गोविन्द रानीपुरिया ने राहुल के बोलने पर उन्हें रोका, आपत्ति जताते हुए विधायक रानीपुरिया ने कहां की आप जिला परिषद सदस्य नहीं हो इसलिए आपको सदन में बोलने का अधिकार नहीं है, इस बात को लेकर सदन में विधायक गोविन्द रानीपुरिया और बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल के बीच तीखी बहस हुई, बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राहुल आग बबूला हो गए, सदन से बाहर चले गए