जैसलमेर-प्लाट की नीलामी ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 14.85 करोड़ मे बिका प्लाट,आसमान छू रहे हैं जमीनों के दाम
Wednesday, Jan 07, 2026-05:16 PM (IST)
जैसलमेर: सीमावर्ती जिला जैसलमेर अब तक कई मायनो मे पिछड़े जिलों की श्रेणी मे आता था, यहाँ ग्रामीण अंचलो सहित शहर मे भी ओने पौने दामों मे जमीन मिल जाती थी, लेकिन अब परिवेश बदल चूका हैं, यहाँ की जमीनों के भावों ने भी आसमान छूना शुरू कर दिया हैं। आपको जानकर हैरानी होंगी कि जैसलमेर की नगर परिषद की नीलामी मे एक प्लाट लगभग 15 करोड़ रूपये मे बिका है।
जैसलमेर नगरपरिषद के इतिहास में पहली बार एक वाणिज्यिक भूखंड 17 हजार प्रति वर्ग फीट की दर से बिका। शहर के प्राइम लोकेशन गीता आश्रम चौराहे पर स्थित एक भूखंड की नीलामी ने सारे पुराने रिकार्ड तोड़ दिए। आम तौर पर जैसलमेर शहर में वाणिज्यिक भूखंड 3 से 4 हजार प्रति वर्ग फीट की दर से नीलाम हुए हैं। सोमवार को हुई नीलामी में 8724 वर्ग फीट के इस प्लॉट को नगरपरिषद ने 14.85 करोड़ में बेचा है। यह जैसलमेर नगरपरिषद द्वारा अब तक बेचा गया सबसे महंगा भूखंड बन गया है।
जिस जमीन ने नगरपरिषद का खजाना भरा है, वहां कुछ समय पहले तक दूरदर्शन रिले केंद्र संचालित होता था। केंद्र के बंद होने के बाद यह बेशकीमती जमीन खाली पड़ी थी। जैसे ही यह जमीन तकनीकी प्रक्रिया के बाद नगरपरिषद के पास वापस आई, परिषद प्रशासन ने इसे नीलामी में उतारने का फैसला किया। सोमवार को हुई इस नीलामी ने प्रशासन की उम्मीदों से कहीं अधिक परिणाम दिए हैं।
इस प्लाट की सर्वाधिक बोली नगर परिषद के ही निवर्तमान पार्षद निर्मल पुरोहित ने लगाकर प्लाट अपने नाम किया हैं, नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा का कहना हैं कि इस प्लाट से मिलने वाले पैसों से शहर के विकास कार्य करवाएं जाएंगे।
