जैसलमेर फलसूंड रोड हादसा: 24 घंटे बाद खत्म हुआ धरना, प्रशासन ने मानी परिवार की मांगें
Thursday, Jan 08, 2026-02:20 PM (IST)
जैसलमेर। जिले के पोकरण मे फलसुंड रोड़ पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मृतक के परिजनों और समाजजनों द्वारा लगाया गया धरना आखिरकार करीब 24 घंटे बाद समाप्त हो गया। प्रशासन और परिजनों के बीच बनी सहमति के बाद पीड़ित पक्ष की सभी मांगें स्वीकार कर ली गईं, जिसके चलते आंदोलन समाप्त किया गया।
गौरतलब है कि तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार रूपसर निवासी समुदर भील की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना से आक्रोशित परिजन न्याय, दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे।धरने की सूचना पर मौके पर एसडीएम हीरासिंह, तहसीलदार, पोकरण थाना प्रभारी भारत रावत सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और परिजनों से वार्ता की। वहीं दलित अधिकार कमेटी के अध्यक्ष सुरेश नागौरा, कैसी नागौरा, देव चौहान, चौथाराम सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार का समर्थन किया।
इस दौरान पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता व उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। प्रशासन द्वारा सभी मांगें मान लिए जाने के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया।
घटना को लेकर क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है, वहीं प्रशासन ने मामले में नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
