भादरिया राय माता मंदिर में भरा मेला, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Monday, Sep 29, 2025-01:08 PM (IST)

जैसलमेर जिले के लाठी क्षेत्र के भादरिया गांव में स्थित प्रसिद्ध भादरियाराय माता मंदिर में आश्विन मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी के मौके पर सोमवार को मेले का आयोजन हुआ, इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर मंदिर में दर्शन किए। गौरतलब है कि प्रसिद्ध भादरियाराय माता मंदिर में नवरात्रा के साथ आश्विन मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है। इसी के अंतर्गत सोमवार को आयोजित मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैंकड़ों श्रद्धालु भादरिया पहुंचे और मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।रविवार की रात्रि में ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। जगदंबा सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के विश्राम व भोजन की व्यवस्था की गई। सोमवार को सुबह मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ मेले का आगाज किया गया। इस दौरान दिनभर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। मेले के अवसर पर मंदिर को आकर्षक व सुगंधित पुष्पों व रोशनी से सजाया गया। ट्रस्ट के सचिव जुगलकिशोर आसेरा ने बताया कि मंदिर में सोमवार को सुबह करीब सात बजे भादरियाराय माता की प्रतिमा पर विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया। पंडित देवीप्रसाद के सानिध्य में पुजारी नंदकिशोर, विनोदकुमार शर्मा व घनश्याम पालीवाल ने पूजा-अर्चना की। आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर में दो द्वार खोलकर भीड़ को नियंत्रित किया गया। भादरिया राय माता मंदिर में सोमवार को मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाठी थाने से पुलिस बल भी तैनात रहा। कार्यवाहक थानाधिकारी किशनसिंह भाटी के नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक पदमचंद गोयल,ईन्द्राराम मेघवाल सहित सांकड़ा,रामदेवरा, लाठी,फलसुंड थाने का जाप्ता मंदिर व आसपास क्षेत्र में तैनात रहे।साथ ही पुलिस कि और श्रद्धालुओं के साथ चोरी जैसी वारदातों को रोकने के लिए CCTV कैमरों से भी निगरानी रखी गई।