वर्ल्ड बॉक्सिंग कप विजेता अरुंधति चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की बधाई, विधानसभा आने का न्यौता

Friday, Nov 21, 2025-06:37 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान के गौरव को बढ़ाने वाली कोटा की बेटी और युवा प्रतिभाशाली बॉक्सर अरुंधति चौधरी को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को वीडियो कॉल करके बधाई और शुभकामनाएं दी। 

अरुंधति की सफलता पर पूरे राजस्थान का बढा है गौरव-
वासुदेव देवनानी ने बॉक्सर अरुंधति से कहा कि वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 (70 किलोग्राम वर्ग) के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर  राजस्थान का नाम रोशन किया है। पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। राज्य के गौरव को बढ़ाया है। इस गौरवशाली कार्य से संपूर्ण राजस्थान को अरुंधति पर गर्व है। देवनानी ने अरुंधति को निरंतर प्रगति करने के लिए शुभकामनाएं भी दी।

दृढ संकल्प, अनुशासन और मेहनत से मिलती है सफलता- 
वासुदेव देवनानी ने कहा कि दृढ़ संकल्प, अनुशासन और अथक मेहनत से  प्रत्येक चुनौती का सफलतापूर्वक मुकाबला किया जा सकता है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अरुंधति चौधरी की यह जीत राजस्थान की बेटियों की शक्ति, क्षमता और अदम्य साहस का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अरुंधति युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

भविष्य में भी ऐसा ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहे
वासुदेव देवनानी ने अरुंधति चौधरी को भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजस्थान और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में लगातार रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। अरुंधति ने हौसला बढ़ाने के लिए देवनानी का आभार व्यक्त किया, स्वर्ण पदक विजेता अरुंधति ने देवनानी का वीडियो कॉल करके उनका हौसला बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। 

वासुदेव देवनानी  ने विधानसभा आने का दिया न्यौता 
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अरुंधति चौधरी को राजस्थान विधानसभा आने का न्यौता भी दिया।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News