जयपुर में आदिवासी धानका जनकल्याण समिति ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, प्रतिभाओं को किया सम्मानित
Saturday, Aug 16, 2025-01:41 PM (IST)

जयपुर। आदिवासी धानका जनकल्याण समिति, जयपुर शहर के तत्वाधान में 15 अगस्त 2025 को आमेर रोड जलमहल स्थित न्यू इन्द्रा कॉलोनी पार्क में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धानका समाज संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामनारायण कायत ने की, जबकि संचालन राकेश परमार ने किया। समिति के उपाध्यक्ष राजेश मोरवाल ने बताया कि इस आयोजन में राजस्थान के विभिन्न जिलों और दिल्ली से बड़ी संख्या में धानका समाज के लोग शामिल हुए।
इस मौके पर सरकारी नौकरियों में चयनित धानका समाज के बच्चों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। परंपरागत आदिवासी वेशभूषा में रैली निकाली गई, साथ ही गैर नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। समिति के पदाधिकारियों ने आदिवासी समुदाय से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और प्रकृति व पर्यावरण को असली धरोहर मानते हुए उसके संरक्षण का संदेश दिया। समिति के अध्यक्ष बजरंग लाल सोलंकी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों और टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कविराज सोनप्रकाश तंवर, मुकेश निर्वाण, लक्ष्मण, पप्पू, मास्टर चमन लाल, प्यारे लाल, नानक राम, अशोक कायत, अजय धानका देरान, अग्रसैन देरान, शंकर मोरवाल, बाबूलाल मावर सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।