राजस्थान में साक्षरता बढ़ाने का लक्ष्य : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रखा प्रदेश को शीर्ष तीन में लाने का सपना

Monday, Sep 08, 2025-07:13 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान सरकार ने इस वर्ष 30 लाख असाक्षरों को साक्षर बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इसमें से 23 लाख अधिक्षारों का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आने वाले तीन वर्षों में राजस्थान साक्षरता के मामले में भारत में शीर्ष तीन स्थानों पर पहुंचे।

मंत्री दिलावर यह बात 59वें अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर भगवत सिंह मेहता सभागार, हरिश्चंद्र माथुर, राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर में आयोजित उल्लास- नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही।

उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में असाक्षर होना कलंक के समान है। एक साक्षर व्यक्ति न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज को उन्नति की दिशा में आगे बढ़ा सकता है। शिक्षित व्यक्ति के पास समाज सुधारने की शक्ति होती है। साथ ही, साक्षर होना इसलिए भी जरूरी है ताकि हम अपने दैनिक कार्यों का हिसाब-किताब खुद कर सकें और ठगी से बच सकें।

मंत्री दिलावर ने नवसाक्षर बंधुओं के मंचीय प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि साक्षरता प्रेरकों का काम प्रशंसनीय है, लेकिन इसे और तेजी से बढ़ाना होगा ताकि प्रदेश से निरक्षरता का कलंक जल्द समाप्त किया जा सके।

कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षा मंत्री ने प्रखर राजस्थान चल पुस्तकालय का शुभारंभ किया। साथ ही, उन्होंने साक्षरता ब्रोशर और पुस्तिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के कला जत्थों द्वारा संस्कृत प्रस्तुतियां दी गईं।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News