स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
Monday, Jan 05, 2026-07:56 PM (IST)
जयपुर। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की अध्यक्षता में आज शासन सचिवालय स्थित पंचायती राज सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पंचायती राज मंत्री ने कहा कि स्वच्छता राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरवरी माह के अंत तक सभी जिलों को साफ-सुथरा बनाए जाने की दिशा में कार्य किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई कार्य एवं प्रतिदिन कचरा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही सफाई एवं कचरा प्रबंधन से संबंधित निरीक्षणों की रिपोर्ट नियमित रूप से प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए।
दिलावर ने आगामी माह में “पॉलीथिन मुक्त अभियान” चलाने के निर्देश दिए गए। इस अभियान के अंतर्गत पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने एवं आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि जो अधिकारी गण निरीक्षण दौरों पर जाते हैं, वह रात्रि विश्राम करना भी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी देखेंगे कि उनके अधीनस्थ अधिकारी जो की निरीक्षण के लिए अधिकृत है उन्होंने संबंधित गांव का निरीक्षण किया है या नहीं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाए तथा उत्कर्ष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों,पंचायत समिति व जिलो को सम्मानित किया जावे, वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी का नाम एवं फोन नंबर सूचना बोर्ड पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाए, ताकि आमजन को संपर्क में सुविधा हो।
बैठक में स्वच्छता के कार्यो की मोनिटरिंग हेतु रील द्वारा हेल्पलाइन एवं मोबाईल एप का प्रस्तुतीकरण दिया गया, माननीय मंत्री महोदय ने इसको शीघ्र लाॅन्च करने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक डॉ. जोगाराम, शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज विभाग, सलोनी खेमका, निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
