कोटा विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन: , छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग
Monday, Jul 21, 2025-04:34 PM (IST)

कोटा विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन: काले कपड़ों में , छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग
कोटा विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने काले कपड़े पहनकर अपना विरोध दर्ज कराया और निकालकर विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। बाद में, उन्होंने कुलपति (VC) को ज्ञापन सौंपकर चुनाव जल्द से जल्द कराने की अपील की। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
सरकार के फैसले के खिलाफ छात्रों का आक्रोश
छात्रों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने छात्र संघ चुनावों पर रोक लगाकर "लोकतंत्र की हत्या" की है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी होते हैं और इसी से कई बड़े नेता तैयार हुए हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि राजस्थान में छात्र संघ चुनाव बहाल होने चाहिए, क्योंकि फिलहाल केवल राजस्थान में ही इन पर रोक लगाई गई है, जबकि अन्य राज्यों में चुनाव हो रहे हैं।
छात्रों ने भजनलाल सरकार से मांग की कि छात्र संघ चुनाव को तुरंत बहाल किया जाए। उन्होंने अपने विरोध के अनोखे तरीके को बताते हुए कहा कि आज उन्होंने 'लोकतंत्र की अर्थी' निकालकर कुलपति को ज्ञापन दिया है। यह छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के प्रति उनके गहरे आक्रोश को दर्शाता है।
पुलिस की मौजूदगी और छात्रों की अपील
छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस का पुख्ता बंदोबस्त रहा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। छात्रों ने अपने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की और उम्मीद जताई कि उनकी मांगों पर जल्द ही गौर किया जाएगा, ताकि छात्र राजनीति की यह महत्वपूर्ण प्रक्रिया फिर से शुरू हो सके।