शेखावाटी की हवेलियों का होगा संरक्षण और मंडावा को इसके मॉडल के रूप में किया जाएगा विकसित

Thursday, Jan 22, 2026-07:13 PM (IST)

जयपुर। उपमुख्यमंत्री तथा पर्यटन व कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ की उपस्थिति में गुरुवार को पर्यटन भवन में पर्यटन व कला एवं संस्कृति विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फोन ऐप, आमेर मास्टर प्लान, पुरालेखों का डिजिटलीकरण, मीडिया बाईन्ग, प्रताप टूरिस्ट सर्किट, पुष्कर कोरिडोर, जेकेके टेंडर, रविन्द्र रंगमंच रिनोवेशन, RTICE बोर्ड, माइस सेंटर के लिए भूमि आवंटन, अल्बर्ट हॉल टेंडर आदि प्रोजेक्ट्स पर प्रगति की जानकारी ली तथा इन कार्यों को टाइम लाइन्स के आधार पर त्वरित गति से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।

 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के संबंध में प्रगति की जानकारी ली तथा मंडावा को विरासत संरक्षण के मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। दिया कुमारी ने राज्य की बावड़ियों के संरक्षण के लिए भी समग्र कार्य योजना बनाकर कार्य किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस क्षेत्र में अन्य अच्छे कार्यों का अनुसरण करने के ​भी निर्देश दिए। 

 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में यूडीएच एवं एलएसजी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में होटल इण्डस्ट्री के प्रतिनिधियों से होटल इण्डस्ट्री को सुविधाएं दिए जाने तथा उनको आने वाली समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा की गई।

 

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य में होटल इंडस्ट्री को भूमि आवंटन तथा नई होटल यूनिट स्थापित करने,  उन्हें लाईसेंस दिए जाने, फायर एनओसी दिए जाने तथा अन्य सरकारी प्रक्रिया में आसानी से अनुमति मिल सकेगी तो वे राज्य पर्यटन विकास में अपना योगदान बेहतर रूप में दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सिंगल विंडों क्लिरियंस को प्राथमिकता देनी होगी। 

 

उपमुख्यमंत्री ने बैठक के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में बावड़ियों के संरक्षण के लिए बेहतरीन कार्य ​किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कई बावड़ियों पर पहले से ही संरक्षण के काम किये जा रहे हैं। जिनमें से कुछ काम हो भी चुके हैं। बावड़ियों के संरक्षण के लिए हम उन सब कार्यों का एक पूरा डॉक्युमेंटेशन तैयार कर रहे हैं। जिसके आधार पर राज्य में आगे और कौन-कौन सी बावड़ियों का संरक्षण किया जा सकता है इसके लिए भी कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। दिया कुमारी ने कहा कि पांडुलिपियाँ हैं, मैन्युस्क्रिप्ट्स हैं जो हमारी विरासत है उन पर काम चल रहें हैं उसके बारे में भी चर्चा हुई हैं और आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। 

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इस वित्तीय वर्ष की बजट घोषणाओं की बेहतर क्रियान्विति की है। इसके साथ ही आने वाले बजट में कौन-कौन से महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया जा सकता है इस पर भी चर्चा की गईं है।

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में आने वाले पर्यटकों के लिए सभी तरीके की पर्यटन सुविधाओं का विकास हो इस पर केंद्रित होकर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने की आवश्यकता है, जिससे कि राजस्थान में देशी—विदेशी पर्यटकों को आने में ज्यादा सुविधा होगी। एयर कनेक्टिविटी विस्तार से राज्य में निश्चित ही पर्यटक आगमन को पंख लग सकते हैं। 

 

दिया कुमारी ने कहा कि हमारे यहां रोड कनेक्टिविटी, ट्रेन कनेक्टिविटी, पर्यटक स्थलों पर बेहतर सुविधाओं के साथ ही ढांचागत विकास पर राज्य सरकार का ध्यान केंद्रित है। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन में अधिक पर्यटक आने पर भी भी पर्यटकों को कोई असुविधा न हो इस पर कार्य किया जाएगा। पीक ट्यूरिस्ट सीजन में भी पर्यटकों को ठहरने की उचित आतिथ्य यूनिट मिल सके इस हेतु होटल्स आदि में कमरों की संख्या बढ़ाई जाने को पर कार्य किया जाना है जिसपर हम विचार कर रहे हैं। इन्वेंट्री उपलब्धता और थ्री-स्टार और फोर-स्टार होटलों की संख्या को कैसे बढ़ाया जा सकता इस हेतु कार्य किया जाएगा।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News