राष्ट्रीय बालिका दिवस से पूर्व NIMS विश्वविद्यालय में “सशक्त बेटी–समृद्ध भारत” पर सेमिनार व मैराथन आयोजित

Wednesday, Jan 21, 2026-06:06 PM (IST)

जयपुर। आगामी 24 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में NIMS विश्वविद्यालय में “सशक्त बेटी–समृद्ध भारत” विषय पर सेमिनार एवं मैराथन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्कूल ऑफ बिजनेस एवं जनसंचार पत्रकारिता विभाग तथा राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में अग्रिम रूप से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के सम्मान, शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर समाज में जागरूकता पैदा करना रहा।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष राखी राठौड़ ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कम्युनिटी पुलिसिंग) सुनीता मीणा मौजूद रहीं। अध्यक्षीय संबोधन में राखी राठौड़ ने कहा कि बेटियों का सशक्तिकरण केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाली सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्राओं को डिजिटल रूप से सतर्क रहने, आत्मनिर्भर बनने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

 

मुख्य अतिथि एएसपी सुनीता मीणा ने छात्राओं को सुरक्षा से जुड़े व्यावहारिक गुर सिखाए। उन्होंने निर्भया स्क्वाड की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए ऑनलाइन हैरेसमेंट से बचाव के लिए लाइव डेमो प्रस्तुत किया। साथ ही राजस्थान पुलिस ऐप के माध्यम से आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया भी समझाई, जिससे छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ा।

 

विशिष्ट अतिथि संगठन सचिव विज्ञान भारती डॉ. मेघेंद्र शर्मा ने नई शिक्षा नीति–2020 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नीति बालिकाओं को समान अवसर, कौशल विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती है। विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष (वैश्विक) प्रो. संतोष नायर ने कहा कि जब बेटियों को समान अवसर और सुरक्षित वातावरण मिलता है, तभी भारत वास्तव में समृद्ध बनता है।

 

सेमिनार के साथ आयोजित मैराथन ने पूरे परिसर में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया। छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए बालिका सशक्तिकरण का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रो-वाइस चांसलर डॉ. सुरेश सोनी ने सभी को बालिकाओं के मान-सम्मान और सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहने की शपथ दिलाई।

 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, प्रशासनिक अधिकारी, एनएसएस स्वयंसेवक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News