सामने पीएम मोदी और राष्ट्रपति की तस्वीर, बहरीन में ऐसे छा गए सचिन पायलट

Monday, Nov 24, 2025-04:18 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान में दिग्गज कांग्रेस नेता और विधायक सचिन पायलट बहरीन की यात्रा पर गए हैं जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। बहरीन में भारत के राजदूत विनोद के. जैकब इंडिया हाउस में पायलट का स्वागत किया। इस दौरान दोनों ने भारत-बहरीन रिश्तों और आपसी सहयोग को लेकर विस्तृत चर्चा की। सचिन पायलट और जैकब की इस मुलाकात को लेकर भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजदूत विनोद के. जैकब ने सचिन पायलट का गर्मजोशी से स्वागत किया। चर्चा के दौरान भारत-बहरीन संबंधों और भारतीय डायस्पोरा के सकारात्मक योगदान पर जोर दिया गया।

 

इस दौरान सचिन पायलट भारतीय दूतावास में 'डायरी' में अपने विचार लिखते नजर आए। जिस चेयर पर सचिन पायलट बैठे थे, उसके सामने टेबल थी। जिस पर एक साइड राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू तो दूसरी ओर पीएम मोदी की तस्वीर रखी हुई थी।

 

सचिन पायलट ने बताया कि उनकी बातचीत काफी सार्थक और उपयोगी रही। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बहरीन में भारतीय राजदूत विनोद जैकब के साथ बेहद सार्थक चर्चा हुई। भारत और बहरीन के बीच वर्षों पुराने द्विपक्षीय संबंध सांस्कृतिक जुड़ाव, आर्थिक सहयोग और भारतीय समुदाय के योगदान से और मजबूत हुए हैं।

 

आपको बता दें कि बहरीन में बसे राजस्थानी समुदाय ने भी सचिन पायलट का गर्मजोशी से स्वागत किया। पायलट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा बहरीन के राजस्थानी समुदाय द्वारा मिले सम्मान के लिए धन्यवाद। अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए उन्होंने जो मजबूत पहचान बनाई है, वह हम सभी के लिए गर्व की बात है।

 

पायलट ने इससे पहले जयपुर फुट को और अधिक लोगों तक मुफ्त पहुंचाने को लेकर डी.आर. मेहता से बातचीत की। उन्होंने कहा कि, डॉ. डी.आर. मेहता जी की सेवा-भावना ने अनगिनत दिव्यांगजन को ‘जयपुर फुट’ के जरिए नई जिंदगी दी है। यह नवाचार आत्मनिर्भरता और उम्मीद का प्रतीक बन चुका है।

 

सचिन पायलट ने बहरीन में ICAI चैप्टर द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम ‘फ्यूचर रेडी’ में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, 'भारत की वैश्विक विकास और आर्थिक साझेदारी की प्रतिबद्धता भविष्य को आकार दे रही है। आगे आने वाली चुनौतियों के लिए विशेषकर युवाओं को तैयार रहना होगा।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News