राजस्थान की सीमाओं पर पुननिर्धारण को लेक बयानबाजी तेज

Saturday, Dec 28, 2024-07:19 PM (IST)

राजस्थान में जिलों और संभागों के पुनर्निर्धारण को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पर तीखा हमला करते हुए सवाल उठाए। डोटासरा ने कहा, "प्रेमचंद बैरवा अब किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे? आपकी ही सरकार में आपका जिला खत्म कर दिया गया। आप किस बात के उपमुख्यमंत्री हैं?"

डोटासरा ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने डीग वाले जिले को बचा लिया, लेकिन दूदू जैसे जिलों को समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राजनीतिक लाभ के लिए लिया गया और सरकार ने डिप्टी सीएम को भी विश्वास में नहीं लिया।

भजनलाल सरकार ने हाल ही में गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 9 नए जिलों और 3 संभागों को समाप्त कर दिया है। इनमें दूदू, जो कि डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का क्षेत्र था, भी शामिल है। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला डीग को यथावत रखा गया है।

डोटासरा ने कहा कि यह निर्णय सरकार के भीतर सामंजस्य की कमी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा जैसे वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा करना सरकार की कमजोर रणनीति को उजागर करता है।

इस बयान के बाद राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी घमासान और तेज होने की संभावना है। कांग्रेस इस मुद्दे को आगामी चुनावों में भुनाने की तैयारी कर रही है, जबकि सरकार इसे प्रशासनिक और वित्तीय जरूरत का फैसला बता रही है।
 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News