Rajasthan Weather Today : 90 मिनट में 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जयपुर में अलर्ट जारी
Sunday, Aug 24, 2025-03:17 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान में मानसून का दूसरा चरण शनिवार को भी जोरदार तरीके से जारी रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। ताजा अनुमान के मुताबिक, 90 मिनट में 17 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
जयपुर, दौसा, सीकर, नागौर, चूरू, जयपुर शहर व आसपास के क्षेत्र
यहां मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो दौर भारी बारिश हो सकती है। साथ ही 30-40 KMPH की रफ्तार से तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
बीकानेर, झुंझुनूं, टोंक, सवाईमाधोपुर , अलवर, भरतपुर, अजमेर, करौली, भीलवाड़ा, जोधपुर,पाली
यहां भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और 20-30 KMPH की गति से हवाएं चल सकती हैं।
जयपुर में भारी बारिश का दौर
जयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि जयपुर में 26 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। बारिश की वजह से जयपुर का तापमान गिर गया है। रविवार सुबह 11 बजे शहर का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आज जयपुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।