बामनिया गाँव में अनजान युवक–युवती की लोक vigilante कार्रवाई, पहचानों की असंतुष्टता पर हुई मारपीट
Sunday, Aug 03, 2025-06:23 PM (IST)

बामनिया गाँव में अनजान युवक–युवती की लोक vigilante कार्रवाई, पहचानों की असंतुष्टता पर हुई मारपीट
राजसमंद/बामनिया (चारभुजा थाना) – राजसमंद जिले के बामनिया गाँव में उस समय कोहराम मच गया जब दो अज्ञात व्यक्ति – एक युवक और एक युवती – गाँव के चौराहे पर मौजूद हुए और पहचान बताने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों ने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए, जिससे ग्रामीणों को त्वरित शक हुई। भीड़ ने उनकी पूछताछ की मांग की, लेकिन जवाब संतोषजनक न मिलने पर उन्हें बेरहमी से पीटा गया और पुलिस को बुलाया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक ने फर्जी पहचान प्रस्तुत की थी और दूसरे धर्म से ताल्लुक रखते हुए खुद को हिंदू बता रहा था। इस पर ग्रामीणों का आरोप था कि वह किसी ठगी या सामुहिक अपराध के इरादे से गाँव में आया था।
पुलिस की प्रतिक्रिया और छानबीन
चारभुजा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि युवक द्वारा प्रस्तुत किए गए किसी भी पहचान पत्र की प्रमाणिकता संदिग्ध पाई गई है। पुलिस फिलहाल पहचान पत्रों के सत्यापन, स्वास्थ्य परीक्षण व दस्तावेज की पड़ताल में लगी है।
पिछली घटनाओं का पैटर्न — राजसमंद में vigilante पिटाई की प्रवृत्ति रुतबा बना रही है
राजसमंद जिले में यस प्रकार की “प्राकृतिक सुरक्षा” नाम पर भीड़ द्वारा संदिग्धों को पकड़ने और पीटने की घटनाएँ अक्सर सामने आती हैं।
उदाहरणत: फरवरी 2025 में तीन युवक डीजल ख़त्म होने पर रोकने पार हुए—उनसे पूछताछ के बजाय ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर निर्मम पिटाई की; बाद में पीड़ितों ने तुरंत पुलिस से न्याय की गुहार लगाई
पुलिस व प्रशासन से ऐसी भीड़-संस्कृति के बढ़ते खतरे की चेतावनी दी गई है, क्योंकि ये बाहर से आए लोगों या संदिग्धों की पहचान बिना कानूनी प्रक्रिया के तय करने की प्रवृत्ति बढ़ा रही है।