तृतीय वार्षिक उत्सव ’’शुकराना श्याम का’’ के पोस्टर का हुआ विमोचन

Tuesday, Sep 02, 2025-01:14 PM (IST)

तृतीय वार्षिक उत्सव ’’शुकराना श्याम का’’ के पोस्टर का हुआ विमोचन

जयपुर, 02 सितम्बर। श्री श्याम सेवा परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट, जयपुर द्वारा तृतीय वार्षिक महोत्सव ’’शुकराना श्याम का’’ का आयोजन रामेश्वरम् गार्डन रोड नं. 12, सीकर रोड पर दिनांक 06 सितम्बर 2025 को किया जायेगा। ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा वार्षिक उत्सव का आमंत्रण हाथोज धाम स्थित श्री दक्षिणमुखी बालाजी को अर्पित किया गया। साथ ही हाथोज धाम पीठाधीश्वर स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज से पोस्टर का विमोचन करवाया गया। 

ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले उत्वव में शुभम-रूपम, रजनी राजस्थानी, अजय शर्मा, रिद्धेश अरोडा, मनोज शर्मा सहित देश के प्रख्यात भजन गायक अपनी आवाज से श्याम भक्तों को आनन्दित करेंगे। स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने बताया कि आगामी दिनों में छोटी काशी जयपुर बाबा श्याम के भजनों से भक्ति और आस्था का अद्भूत संगम देखने को मिलेगा। उन्होनें सभी श्याम भक्तों से ऐसे दिव्य आयोजनों में अपनी भागीदारी देकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मनोज शर्मा, रोहित यादव, गणेश यादव, बाबूलाल सैनी, मुकेश गुर्जर, गोविन्द सिंह सहित ट्रस्ट के सदस्यगण उपस्थित रहें।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News