जोधपुर में पुलिसकर्मी की बाइक चोरी, वाहन चोरों के बेखौफी पर उठे सवाल

Wednesday, Jul 16, 2025-05:02 PM (IST)

जोधपुर में पुलिसकर्मी की बाइक चोरी, वाहन चोरों के बेखौफी पर उठे सवाल

जोधपुर, 16 जुलाई 2025

जोधपुर में वाहन चोरों के हौसले इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब आम जनता ही नहीं, पुलिसकर्मी भी उनके निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में मेडिपल्स अस्पताल से एक पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है, जिसने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


फिल्मी स्टाइल में चोरी

घटना 12 जुलाई को मेडिपल्स अस्पताल में हुई। जीआरपी थाने में तैनात पुलिसकर्मी नंदसिंह अपने एक परिजन को दिखाने अस्पताल गए थे। उन्होंने अपनी बाइक अस्पताल के स्टैंड पर खड़ी की। जैसे ही वह अंदर गए, पहले से घात लगाए बैठे दो शातिर चोरों ने उनकी बाइक चुरा ली।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक चोर बाइक पर बैठता है और मोबाइल पर बात करने का बहाना करता है। दूसरा चोर मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर लॉक खोलता है और बाइक स्टार्ट कर देता है। कुछ ही सेकंड में दोनों चोर मौके से फरार हो जाते हैं। यह चोरी किसी फिल्मी स्टाइल से कम नहीं थी।


आमजन की सुरक्षा पर चिंता

इस घटना ने जोधपुरवासियों को चिंता में डाल दिया है। जब एक पुलिसकर्मी की बाइक सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की गाड़ियों का क्या होगा? यह सवाल उठ रहा है कि क्या शहर की सड़कों पर अब चोरों का राज है। वाहन चोरों की यह हरकत पुलिस कमिश्नरेट के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।


पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन शातिर चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। इस घटना के बाद, जोधपुरवासियों को अपनी गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News