छात्र संघ चुनावों की बहाली को लेकर एनएसयूआई करेगी सीएम हाउस का घेराव

Sunday, Aug 03, 2025-05:07 PM (IST)

छात्र संघ चुनावों की बहाली को लेकर एनएसयूआई करेगी सीएम हाउस का घेराव
जयपुर। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने प्रदेश में लंबे समय से लंबित छात्र संघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर एक बड़े आंदोलन की घोषणा की है। NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी कि संगठन 5 अगस्त 2025 को जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर एक विशाल छात्र प्रदर्शन आयोजित करेगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री निवास की ओर मार्च करते हुए घेराव किया जाएगा।
विनोद जाखड़ ने कहा, “राज्य सरकार छात्र लोकतंत्र की अवहेलना कर रही है। छात्र संघ चुनाव युवाओं की राजनीतिक चेतना, नेतृत्व विकास और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। यदि सरकार ने शीघ्र चुनावों की घोषणा नहीं की, तो यह आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।”। प्रेस वार्ता में यह भी बताया गया कि इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, छात्र हितैषी सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व छात्र नेता भी शामिल होंगे, जो NSUI के साथ मिलकर इस लोकतांत्रिक मांग को समर्थन देंगे। इस दौरान प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव मोजूद रहे ! उन्होंने कहा, “छात्रों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पुनः स्थापन ही छात्रों का हक़ है, और NSUI इसके लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करेगी।”। NSUI ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह आंदोलन अविराम रहेगा और तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार छात्र संघ चुनावों की तारीख घोषित नहीं कर देती। इस आंदोलन का उद्देश्य केवल चुनाव की बहाली ही नहीं, बल्कि शैक्षणिक परिसरों में लोकतांत्रिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करना भी है।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News