जयपुर हेरिटेज में ''पट्टा घोटाला'' गरमाया मेयर कुसुम यादव के खिलाफ कांग्रेसी पार्षदों का हल्ला बोल, चुनाव कराने की मांग

Friday, Jul 25, 2025-01:30 PM (IST)


जयपुर हेरिटेज में 'पट्टा घोटाला' गरमाया: मेयर कुसुम यादव के खिलाफ कांग्रेसी पार्षदों का हल्ला बोल, चुनाव कराने की मांग

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम हेरिटेज में सरकारी जमीन पर गलत तरीके से पट्टे जारी करने का विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में जहां स्वायत्त शासन विभाग ने चार निगम अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, वहीं अब कांग्रेस पार्षदों ने कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

आज, 25 जुलाई 2025 को जयपुर नगर निगम हेरिटेज मुख्यालय में 20 से अधिक कांग्रेसी पार्षदों ने रैली निकालकर कुसुम यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध नेहरू नगर पानी पेच में सरकारी जमीन पर हुए कथित घोटाले को लेकर था। प्रदर्शनकारी पार्षदों ने आरोप लगाया कि सरकार बार-बार कार्यवाहक मेयर नियुक्त कर लोकतंत्र का अपमान कर रही है, और इसलिए जल्द से जल्द मेयर पद पर चुनाव कराए जाने चाहिए।


भ्रष्टाचार में मेयर की संलिप्तता के आरोप

कांग्रेसी पार्षद दशरथ सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि 100 करोड़ रुपये से अधिक के इस घोटाले में मेयर कुसुम यादव भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को ही इस मामले में चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और मेयर की ओएसडी हंसा मीणा को भी निलंबित किया गया है। शेखावत का कहना है कि इसके बावजूद सरकार भ्रष्ट मेयर को हटाने की बजाय उन्हें एक्सटेंशन दे रही है, जबकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी।

पार्षदों ने निगम मुख्यालय में लगभग तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।


'कार्यवाहक मेयर नहीं, चुनाव कराओ'

शेखावत ने इस बात पर जोर दिया कि तीन बार से अधिक कार्यवाहक मेयर बनाना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया था और नगर निगम हेरिटेज में अभी भी कांग्रेस पार्षदों के पास बहुमत है। ऐसे में, उन्होंने सरकार से मेयर पद के लिए जल्द से जल्द चुनाव की अधिसूचना जारी करने की मांग की, ताकि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर सकें।


मांगें न मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेसी पार्षदों ने स्पष्ट किया कि वे "जीरो टॉलरेंस" की नीति पर काम कर रहे हैं और नगर निगम में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्षद अरविंद अमेठी ने आरोप लगाया कि नगर निगम में बीजेपी बोर्ड के तहत अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और वे "काला धन" जोड़ रहे हैं, जिन्हें सत्ताधारी नेता संरक्षण दे रहे हैं।

पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने जल्द से जल्द भ्रष्टाचार की मुख्य दोषी कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव को उनके पद से नहीं हटाया और उनकी मांगें पूरी नहीं कीं, तो आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी बड़ा और उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की होगी।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News