विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांवड़ थामी और लहरायी भगवा पताका
Sunday, Jul 20, 2025-07:59 PM (IST)

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांवड़ थामी और लहरायी भगवा पताका
जयपुर, 20 जुलाई । हवामहल विधानसभा क्षेत्र में श्री गल्तेश्वर महादेव मन्दिर बदनपुरा की ओर से 25वीं कावड व कलश यात्रा निकाली गई जिसमे 51 कावडिये गलता तीर्थ से जल लेकर आए। मंदिर पुजारी विजय सैनी ने विधि-विधान के साथ पुजा अर्चना कर सामूहिक आरती की।
यात्रा गलता तीर्थ से शुरू होकर रामगंज, बड़ी चौपड़, चाँदी की टकसाल,सुभाष चौक, प्रेम गार्डन, गंगापोल, बदनपुरा से श्री गल्तेश्वर महादेव मन्दिर बदनपुरा पहुंचकर संपन्न हुई। हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत कर कांवड़ थामी और भगवा पताका लहरायी और सनातन धर्म की एकता के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि कांवड़ यात्रा एकता और भक्ति का प्रतीक जिसमें हर जाति, वर्ग और आयु के लोग सम्मिलित होते हैं। कावड़ यात्रा भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति को दर्शाती है।
इस दौरान यात्रा में जयपुर शहर मंत्री सुरेश गुर्जर, पूर्व जलमहल मंडल अध्यक्ष कैलाश जांगिड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष चिमनलाल सैनी,पप्पू सिंधी (पूर्व वार्ड अध्यक्ष), उमेश शर्मा, वीर जैन, मानप्रकाश गुप्ता,मनोज वशिष्ठ, रवि गुप्ता, विक्की, हेमन्त सैन, अर्पित सैन, तुषार सैन सहित आदि समाजसेवी मौजूद रहे।