विधायक बैरवा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात

Sunday, Jul 13, 2025-12:52 PM (IST)

बारां-अटरू के विधायक राधेश्याम बैरवा ने शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट कर अपने क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर गंभीर चर्चा की। इस दौरान क्षेत्र में सीवरेज से जुड़ी गंभीर समस्याओं सहित अन्य विकासात्मक मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।

विधायक बैरवा ने मुख्यमंत्री का ध्यान क्षेत्र में लंबे समय से लंबित सीवरेज सिस्टम, जल निकासी, तेल फैक्ट्री ब्रिज, सड़कों की मरम्मत एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं की ओर आकर्षित किया। उन्होंने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु समुचित बजट और प्रशासनिक निर्देश दिए जाएं की मांग रखी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक बैरवा को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि "प्रदेश सरकार की प्राथमिकता जनहित है और बजट के अभाव में कोई विकास कार्य रुकेगा नहीं।"

बैरवा ने जयपुर से बताया कि सकारात्मक आश्वासन के साथ यह भेंट बारां-अटरू क्षेत्र के लिए विकास की नई उम्मीद लेकर आई है। जल्द ही क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था के सुधार एवं अन्य समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठने की संभावना प्रबल हो गई है। विधायक बैरवा ने कहा, यह मुलाकात क्षेत्र की जनता के लिए राहत और विश्वास का संदेश है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार एवं जनप्रतिनिधि जनहित के मुद्दों को लेकर गंभीर  हैं।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News