करौली : बाइक रैली हिंसा के मास्टरमाइंड अमीनुद्दीन गिरफ्तार
Friday, Jan 02, 2026-07:21 PM (IST)
जयपुर। 2 अप्रैल 2022 को हिंदू नववर्ष नवसंवत्सर के अवसर पर निकाली गई बाइक रैली के दौरान पूर्व नियोजित तरीके से पथराव, आगजनी फैलाने और साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने के मामले में पुलिस ने कुख्यात सट्टा किंग अमीनुद्दीन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए, मिन्नी वृंदावन के नाम से पहचाने जाने वाले जिला करौली में नफरत फैलाने के मास्टरमाइंड अमीनुद्दीन को उप जिला कारागृह हिंडौन सिटी से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।
2 अप्रैल 2022 को हुई हिंसा में आगजनी, पथराव और मारपीट की घटनाओं में दोनों समुदायों के करीब 30 लोग घायल हुए थे। वहीं दंगों के दौरान लगभग 80 लोगों की निजी संपत्तियों के साथ-साथ सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा था। इस मामले में अब तक कुल 54 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
थाना कोतवाली हिंडौन सिटी ने आईटी एक्ट के तहत आरोपी अमीनुद्दीन को दिनांक 27.12.2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वर्तमान में न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में उप जिला कारागृह हिंडौन सिटी में निरुद्ध है।
