जयपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई - 2 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी ध्वस्त, कई जगहों से अतिक्रमण हटाया
Wednesday, Oct 29, 2025-07:02 PM (IST)
जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-11 में निजी खातेदारी करीब 02 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। अजमेर रोड, भांकरोटा में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-पीआरएन-साउथ में मानसरोवर रीको कांटा के पास आयकर कॉलोनी की 60 फीट रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। किसान धर्मकांटा से बदरवास की तरफ जाने वाली रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-03 में सरकारी भूमि पर बने पुराने अत्यधिक जर्जर, अनुपयोगी कियोस्कों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित अजमेर रोड, भांकरोटा, तहसील सांगानेर, जिला जयपुर के खसरा नं. 1619/2827 में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ वेल्डिंग वर्कषॉप के लिए टीनषेडनुमा ढांचा, कमरा, बाउण्ड्रीवाल का अवैध निर्माण कर किये गये अतिक्रमणों को उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में आज जोन-11 के राजस्व, तकनीकी स्टॉफ पटवारी की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित डिग्गी रोड, ग्राम चिरोटा, तहसील सांगानेर, जिला जयपुर में करीब 02 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल की सड़के व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में आज जोन-11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से प्रारिम्भक स्तर पर ही ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
जोन- पी.आर.एन (साउथ) के क्षेत्राधिकार में अवस्थित मानसरोवर रीको कांटा के पास आयकर कॉलोनी की 60 फीट रोड सीमा पर करीब 12 स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण कर बांस, तम्बू, तिरपाल थडी-ठेले, होर्डिंग, साईन बोर्ड लगाकर किये गये अतिक्रमणों को उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में आज जोन-पी.आर.एन.(साउथ) के राजस्व, तकनीकी स्टॉफ पटवारी की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर 60 फीट रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोन-पी.आर.एन.(साउथ) के क्षेत्राधिकार में अवस्थित किसान धर्मकांटा से बदरवास की तरफ जाने वाली रोड सीमा पर करीब 06 स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण कर थडी-ठेले, होर्डिंग, साईन बोर्ड लगाकर किये गये अतिक्रमणों को उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में आज जोन-पी.आर.एन.(साउथ) के राजस्व, तकनीकी स्टॉफ पटवारी की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोन-03 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित इमली वाला फाटक के पास सरकारी भूमि पर बने पुराने अत्यधिक जर्जर, हो रहे 04 अनुपयोगी कियोस्कों को जोन 03 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, चतृर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन-11, पी.आर.एन.(साउथ), 03 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
प्रवर्तन प्रकोष्ठ जविप्रा द्वारा वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में 319 आज तक कुल 702 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनियॉ बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस, जविप्रा, जयपुर राहुल कोटोकी ने समस्त नागरिकों से अपील है कि प्रवर्तन संबंधित शिकायतों के संबंध में वे स्वयं उपस्थित होकर ; कन्ट्रोल रूम हेल्पलाईन नं. 0141 2565800, 0141 2575252, 0141 2575151 पर 24 ͯ 7; हेल्पलाईन 181 राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं जरिये मेल dig.jda@rajasthan.gov.in,cce.jda@rajasthan.gov.in,enforcement.jda@rajasthan.gov.in पर अवैध निर्माण/ कब्जा/अतिक्रमण इत्यादि की शिकायत/परिवाद प्रस्तुत व सम्पर्क कर अवैध अतिक्रमणों के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवें।
