किरोड़ी मीणा ने मानी राहुल कस्वां की बात, किसानों को सिर्फ 2 घंटे में ऐसे मिला न्याय
Tuesday, Nov 18, 2025-02:51 PM (IST)
जयपुर। कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां ने सोमवार को किसानों और कई कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर जयपुर की तरफ ट्रैक्टर मार्च करके कूच किया था, जिसें सरकार द्वारा बीच में ही रोक दिया गया। जिसके बाद राहुल कस्वां समेत किसानों 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जयपुर स्थित कृषि पंत भवन में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मिला। करीब 2 घंटे तक चली इस वार्ता में किसानों की समस्याओं का हल निकाला गया। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन कौनसी मांगे सरकार ने मानी है।
आपको बता दें कि राहुल कस्वां का ट्रैक्टर मार्च रूकने के बाद जयपुर के कृषि पंत भवन में किसानों का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जयपुर में पंत कृषि भवन में कृषि मंत्री से मिलने पहुंचा. राहुल कस्वां के साथ रतनगढ़ से विधायक पूसाराम गोदारा, तारानगर से विधायक नरेंद्र बुडानिया, नोहर विधायक अमित चाचान, और सुजानगढ़ से विधायक मनोज मेघवाल भी पंत कृषि भवन में किरोड़ी लाल मीणा से मिलने पहुंचे.
राहुल कस्वां किसानों के बकाया 500 करोड़ के बीमा क्लेम को जल्द से जल्द दिलवाने सहित डीएपी-यूरिया की किल्लत समाप्त करने, समर्थन मूल्य पर खरीद, बीमा पोर्टल त्रुटियों का समाधान और कृषि कनेक्शन जारी करने की मांग को लेकर अन्य मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने उनका आभार जताया. इस दौरान किरोड़ी ने ने सभी मांगों के समाधान के लिए आश्वस्त किया है.
कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद राहुल कस्वां ने कहा कि हमारी कोई आर्थिक मांग नहीं थी. हमारी मांग तकनीकी थी. इसमें एक प्रमुख मांग ये थी कि खरीफ 2021 की क्लेम राशि का था. इसी सरकार ने 29 फरवरी 2024 को किसान के पक्ष में फैसला देते हुए 500 करोड़ का क्लेम पास कर दिया था. इसके बाद बीमा कंपनी ने इस पर शिकायत दर्ज कराई. इस फैसले इसी साल 18 अगस्त को रद्द कर दिया था. इससे किसानों का नुकसान हुआ था.
उन्होंने कहा कि मंत्री महोदय से आज बात हुई है. इसके बाद विभाग ने माना है कि वह फिर से इस पर ध्यान देकर चरणबद्ध रूप से कार्रवाई करेंगे. इससे हमारी जो राह क्लेम मिलने की बंद हो गई थी, वह खुल गई है. वार्ता के बाद विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि मंत्री जी ने हमारी मांगों को हल करने के लिए कहा है, उनका धन्यवाद. हमारी वार्ता बहुत अच्छी रही है. ऐसी वार्ता मेरे राजनीतिक काल में मैंने कभी नहीं देखी. इन्होंने हमारी बीमा की रकम और अन्य मांगो को हल करने का वादा किया है.
वहीं, कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि बीमा क्लेम, जल जीवन मिशन की प्रगति, फर्टिलाइजर, एमएसपी के टोकन, पीएम धंधा ने योजना की शिकायत, झींगा मछली की मांग को लेकर आए थे. सभी मांगों का पत्र भारत सरकार को भेजा जाएगा. ये पूरी तरह से संतुष्ट है. इनके मामले में जो पेंडेंसी है, उस पत्रावली को मुख्यमंत्री के पास भेजेंगे. वहीं, तीन जगह सुजानगढ, रतनगढ़, बीदासर- वहां डीएपी की सप्लाई की कोई समस्या है. इसे हल करवाया जाएगा.
