प्रताप नगर में खण्डेलवाल समाज का भव्य दीपावली स्नेह मिलन व अन्नकूट महोत्सव, साढ़े चार हजार से अधिक सदस्य जुटे

Tuesday, Nov 18, 2025-02:31 PM (IST)

जयपुर । खण्डेलवाल वैश्य जागृति मण्डल समिति एवं खण्डेलवाल युवा संघ, प्रताप नगर, सांगानेर के तत्वावधान में विशाल दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन के. एस. पैराडाइज में किया गया। इस अवसर पर साढ़े चार हजार से अधिक समाजबंधुओं ने सहभागिता की और प्रसादी का आनंद लिया।

खण्डेलवाल वैश्य जागृति मण्डल समिति के अध्यक्ष भरतलाल ठाकुरिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय रक्षा अभियंता अनिल एवं मीतु खण्डेलवाल थे। साथ ही घासीलाल पाटोदिया, गोविन्द पाटोदिया, जयकिशन कूलवाल, विष्णु डंगायच, रामअवतार बम्व, बाबूलाल ताम्बी, रामजीलाल पाटोदिया, राधेश्याम सामरिया, ओमप्रकाश ओमनी वाले और विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि थे। खंडेलवाल युवा संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश किलकिल्या ने बताया कि कार्यक्रम में गणेश पूजा, प्रतिभा सम्मान समारोह, अतिथि सम्मान समारोह, लक्की ड्रॉ, चित्रकला प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News