NEET में डमी बैठाने वाली गैंग को पकड़ा MBBS स्टूडेंट भी गिरफ्तार

Monday, May 05, 2025-01:09 PM (IST)

जयपुर | जयपुर पुलिस ने नीट में डमी केंडिडेट बैठाने वाली गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। करणी विहार थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एग्जाम के फेक डॉक्युमेंट, ब्लूटुथ डिवाइस सहित एडवांस में लिए 50 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। आरोपी AI की मदद से फोटो तैयार कर फॉर्म भरते थे। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया है कि डमी बैठने वाला बदमाश एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली की ओर से नीट यूजी परीक्षा-2025 का आयोजन रविवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे किया गया था। शनिवार (3 मई) देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि करणी विहार इलाके में जगदम्बा नगर धाबास स्थित एबीडी प्रिसटाईन के फ्लेट में तीन-चार लड़के रहते हैं। नीट में फर्जीवाड़ा कर लेने के प्रयास में हैं।लिस टीम ने फ्लैट पर दबिश देकर आरोपी अजीत कुमार बराला (26) निवासी चिमनपुरा चौमूं, सोहन लाल चौधरी (26) निवासी कुशलपुरा सामोद और जितेंद्र शर्मा (24) निवासी बिचपडी हरमाड़ा को पकड़ा। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन ब्लूटुथ, दो इयरबड, मोबाइल, 4 सिमकार्ड, 50 हजार रुपए और स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की।आरोपियों ने बताया कि सोहन और अजीत परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर अनुचित साधनों का यूज कर एग्जाम में लाभ दिलाने के लिए पैसे लेते हैं। डमी केंडिडेट के तौर पर जितेंद्र को तैयार किया गया है। इसके लिए डमी कैंडिडेट की फोटो AI टूल से मिक्सिंग करके फॉर्म फिल की जाती है। अजीत और सोहन ने जितेंद्र को नीट एग्जाम में रोहित गोरा की जगह और 27 मई को होने वाली पेरा मेडिकल एग्जाम में संजय की जगह डमी कैंडिडेट के रूप में तैयार किया था। पुलिस ने जितेंद्र के कब्जे से फेक एडमिट कार्ड और एडवांस के तौर पर दिए 50 हजार रुपए बरामद किए है। आरोपी सोहन और अजीत राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान (एनआईए) जोरावर सिंह से पीजी कर रहे हैं। दोनों आरोपी जगदम्बा नगर में फ्लैट लेकर साथ रहते हैं। आरोपी जितेंद्र बीएमसी कर रहा है, जिसका सिलेक्शन 2024 में कोप्पल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कर्नाटक में एमबीबीएस का फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News