रोहित गोदारा-वीरेन्द्र चारण गैंग के गुर्गों पर झुंझुनू पुलिस का शिकंजा

Thursday, Nov 06, 2025-10:05 AM (IST)

जयपुर। झुंझुनू पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेन्द्र चारण की आपराधिक गैंग पर बड़ी चोट की है। पुलिस ने गैंग के सक्रिय गुर्गे राहुल स्वामी (राहुल रिणाउ) की बहन काजल और उसके पति शिवगौतम स्वामी के बनवास, सिंघाना स्थित मकान पर छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 लाख 92 हजार 240 की भारी नकद राशि और 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में की गई।

 

एसपी उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को यह कार्रवाई हाल ही में गिरफ्तार हुए मुलजिम रोहन गुर्जर उर्फ चेची उर्फ जसपाल से पूछताछ और तकनीकी आसूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद की। पुलिस को संदेह है कि शिवगौतम स्वामी और काजल लगातार गुर्गे राहुल स्वामी के संपर्क में थे और उसे स्थानीय आसूचनाऔर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रहे थे।

 

पुलिस ने संदिग्ध शिवगौतम स्वामी और काजल से जब्त की गई नकद राशि और मोबाइलों के संबंध में पूछताछ की। क्योंकि वे कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। पुलिस ने मकान मालिक जगदीश प्रसाद स्वामी से भी पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस अब संदिग्धों द्वारा एक बड़े भूखंड पर चलाए जा रहे 'मरूधर ट्रेडिंग' नामक बिल्डिंग मेटेरियल के शोरूम, गोदाम और उनके दो मंजिला आवासीय भवन के आय के स्रोतों की गहन जांच कर रही है।

 

इस धरपकड़ अभियान को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में वृताधिकारी नोपाराम भाकर के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया था। कार्रवाई में पुलिस थाना सिंघाना, पचेरी कलां और बुहाना के जाप्ते ने संयुक्त रूप से भाग लिया, जो गैंग से जुड़े सक्रिय सदस्यों की धरपकड़ के अभियान का हिस्सा है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए