झोटवाड़ा को मिला नया पुलिस थाना, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा में होगा बड़ा सुधार
Monday, Aug 11, 2025-04:01 PM (IST)

जयपुर। झोटवाड़ा क्षेत्र के लोगों के लिए राहत और सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खुशखबरी आई है। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से खोरा बीसल पुलिस चौकी को थाने का दर्जा प्रदान किया गया है। इस कदम से न केवल कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय नागरिकों को त्वरित और बेहतर पुलिस सेवाएं भी मिलेंगी।
18 अगस्त से नए थाने का संचालन शुरू
अधिकारियों के अनुसार, नए पुलिस थाने का संचालन आगामी 18 अगस्त 2025 से शुरू होगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। थाने में पूर्ण स्टाफ की तैनाती, आधुनिक सुविधाएं और बेहतर कार्यस्थल सुनिश्चित किए जाएंगे।
बढ़ी हुई सुविधाएं, मजबूत पुलिस तंत्र
नए थाने के लिए चार अतिरिक्त कमरे भी बनाए जा रहे हैं, जिससे पुलिसकर्मियों को आरामदायक कार्य वातावरण मिलेगा। इससे केस हैंडलिंग, पूछताछ और शिकायत निवारण की प्रक्रिया और अधिक व्यवस्थित व प्रभावी होगी।
जनता के लिए त्वरित सेवा
कर्नल राठौड़ ने कहा –
“जनता की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस चौकी को थाने में अपग्रेड करने से क्षेत्र में पुलिस की पहुंच और सेवा में तेजी आएगी।”
स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
क्षेत्रवासियों ने इस निर्णय का खुले दिल से स्वागत किया है। उनका मानना है कि यह कदम जन सुरक्षा, त्वरित न्याय और अपराध नियंत्रण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। अब लोगों को किसी भी शिकायत के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
सुरक्षा का नया अध्याय
झोटवाड़ा क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास और बढ़ती आबादी को देखते हुए लंबे समय से यहां पूर्ण पुलिस थाने की मांग की जा रही थी। अब इस मांग को पूरा कर दिया गया है, जो स्थानीय प्रशासन और सरकार के सुरक्षा-केन्द्रित दृष्टिकोण को दर्शाता है।