जयपुर में जेडीए की बड़ी कार्रवाई : अवैध निर्माण और कॉलोनियों पर चली जेसीबी, 8 विला ध्वस्त

Tuesday, Nov 04, 2025-07:23 PM (IST)

जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-05 गोविन्दपुरी, हवा सड़क के पास, प्लॉट नं. 10बी में जेडीए की बिना अनुमति-स्वीकृति के सेटबैक कवर कर बने जी.3 मंजिला अवैध निर्माण की पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। जोन-4 में सांगानेर क्षेत्र में एक्सफोर्ड इन्टरनेशनल स्कूल के पास में जेडीए स्वामित्व की सरकारी, आम रास्तें की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन में निजी खातेदारी करीब 10 बीघा कृषि भूमि पर 03 नवीन अवैध कॉलोनियां को पूर्णतः ध्वस्त एवं ईकोलोजिकल जोन ग्राम बगराना में निर्माणाधीन 08 अवैध विला के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। 

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-05 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित गोविन्दपुरी, हवा सड़क के पास, प्लॉट नं. 10बी में जेडीए की बिना अनुमति-स्वीकृति के सेटबैक कवर कर जी.3 मंजिला अवैध निर्माण किये जाने पर पर निर्माणकर्ता को धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने हेतु पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाने पर सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर धारा 34 (क) का नोटिस जारी कर आज दिनांक 04.11.2025 को उक्त जी.3 मंजिला अवैध निर्माण के प्रवेश द्वारों, गेटों, खिडकियों पर इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईटों की दीवार चुनवाकर ताला सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।

जोन-04 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित सांगानेर क्षेत्र में एक्सफोर्ड इन्टरनेशनल स्कूल के पास, जिला जयपुर के खसरा नं. 124 में जेडीए स्वामित्व की सरकारी, आम रास्तें की भूमि पर अतिक्रमण कर 06 फीट ऊंची, 100 फीट लम्बी सीमेन्ट के ब्लॉक की चारदीवारी, बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था। जिससे स्थानीय लोगों, आमजन को रास्ते को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर किये गये अतिक्रमण को उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में आज जोन-04 के राजस्व, तकनीकी स्टॉफ पटवारी की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर उक्त जेडीए स्वामित्व की सरकारी, आम रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 

जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में अवस्थित रामगढ़ रोड़, पशु हटवाड़ा के पास, कुण्दाला की ढ़ाणी, जिला जयपुर के खसरा नं. 2958 में करीब 03 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, प्लॉटांें की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान् उप महानिरीक्षक श्री राहुल कोटोकी के निर्देशन में आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से प्रारिम्भक स्तर पर ही ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
   
जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में अवस्थित आमेर रोड़, ग्राम नारदपुरा, मीणा की ढ़ाणी, जिला जयपुर में करीब 02 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान् उप महानिरीक्षक श्री राहुल कोटोकी के निर्देशन में आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से प्रारिम्भक स्तर पर ही ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में अवस्थित नाई की थड़ी, चावण्ड का मण्ड, जिला जयपुर के खसरा नं. 185 में करीब 05 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘ जिन्दल विहार’’ के नाम से बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से प्रारिम्भक स्तर पर ही ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में अवस्थित ग्राम बगराना, रीवर वैली कॉलोनी, जिला जयपुर में निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के निर्माणाधीन 08 अवैध विला, सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल, पिल्लर व अन्य अवैध निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से प्रारिम्भक स्तर पर ही ध्वस्त किया गया।

उक्त कार्यवाहियां उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन-05, 04, 10 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

प्रवर्तन प्रकोष्ठ जविप्रा द्वारा वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में 323 आज तक कुल 706 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनियॉ बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस, जविप्रा, जयपुर राहुल कोटोकी ने समस्त नागरिकों से अपील है कि प्रवर्तन संबंधित शिकायतों के संबंध में वे स्वंय उपस्थित होकर; कन्ट्रोल रूम हेल्पलाईन नं. 0141 2565800, 0141 2575252, 0141 2575151 पर 24 ͯ 7; हेल्पलाईन 181 राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं जरिये मेल dig.jda@rajasthan.gov.in,cce.jda@rajasthan.gov.in,enforcement.jda@rajasthan.gov.in पर अवैध निर्माण/ कब्जा/अतिक्रमण इत्यादि की शिकायत/परिवाद प्रस्तुत व सम्पर्क कर अवैध अतिक्रमणों के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवें।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News