पाली में जनता ने दिखाया ''विकास'' का आईना : कैबिनेट मंत्री को बिना उद्घाटन लौटना पड़ा

Sunday, Jul 13, 2025-01:59 PM (IST)

पाली/जयपुर । राजस्थान की राजनीति में एक और दिलचस्प मोड़ सामने आया जब कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को पाली जिले के गुरलाई गांव में एक उद्घाटन कार्यक्रम से बैरंग लौटना पड़ा। पंचायत भवन के उद्घाटन के लिए पहुंचे मंत्री का स्वागत फूल-मालाओं से नहीं, बल्कि सवालों की बौछार से हुआ। ग्रामीणों ने गंदगी, टूटी सड़कों और विकास कार्यों के अभाव पर जमकर विरोध जताया, जिससे कार्यक्रम में हंगामा हो गया और मंत्री को बिना उद्घाटन किए वापसी का रास्ता पकड़ना पड़ा।

वीडियो वायरल, कांग्रेस का तीखा हमला
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने मौके को भुनाते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर तंज कसते हुए लिखा, “पाली के गुरलाई गांव में कैबिनेट मंत्री का स्वागत तालियों से नहीं, सवालों से हुआ। जनता ने मंत्री को बिना फीता काटे लौटाया — यही है राजस्थान में डबल इंजन की सच्चाई।”

17 महीने का हिसाब मांगा, जनता बोली- झूठा भाषण नहीं चाहिए
गांववालों ने मंत्री से साफ कहा कि वे न झूठा भाषण सुनना चाहते हैं, न प्रतीकात्मक शिलान्यास।
ग्रामीणों का कहना था कि सरकार को 17 माह के कार्यकाल में क्या किया, पहले वह दिखाना चाहिए। गांव की टूटी सड़कें, फैली गंदगी और विकास कार्यों के अभाव ने लोगों को नाराज कर दिया।

जूली बोले- ये तो बस शुरुआत है
टीकाराम जूली ने कहा “भाजपा के डबल इंजन ने राजस्थान को विकास नहीं, विनाश का मॉडल बना दिया है। मंत्री चुपचाप लौट गए, लेकिन यह घटना केवल शुरुआत है। जनता अब जवाब मांग रही है और झूठे वादे नहीं चलेगें।” गांवों में अब सिर्फ विकास का वादा नहीं, उसका जमीन पर असर दिखना जरूरी हो गया है। राजनीति में अब नाराज जनता नेताओं को तालियों के बजाय तल्ख सवालों से स्वागत कर रही है।

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News